dangerous spinner harsh dubey broke biggest record becomes most wikcet taking bowler in a ranji trophy season | Harsh Dubey: 10 मैचों में 69 विकेट… 22 साल के बॉलर ने रणजी में बरपाया कहर, तोड़ दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

admin

dangerous spinner harsh dubey broke biggest record becomes most wikcet taking bowler in a ranji trophy season | Harsh Dubey: 10 मैचों में 69 विकेट... 22 साल के बॉलर ने रणजी में बरपाया कहर, तोड़ दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड



Kerala vs Vidarbha Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का खिताबी मैच जारी है. केरल और विदर्भ की टीमों के बीच इस सीजन की ट्रॉफी उठाने की जद्दोजहद है. तीन दिन का खेल हो चुका है. स्कोरबोर्ड पर नजर डालें तो विदर्भ के पहली पारी में बनाए 379 रनों के जवाब में केरल की पारी 342 रनों पर ढेर हो गई. विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 37 रनों की अहम बढ़त मिली है. तीसरे दिन के खेल के दौरान विदर्भ के एक स्टार बॉलर ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.
22 साल के बॉलर ने पूरे सीजन बरपाया कहर
दरअसल, विदर्भ के हर्ष दुबे रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. तीसरे दिन के खेल के दौरान अपना तीसरा विकेट झटके ही उन्होंने इस रिकॉर्ड पर अपनी बादशाहत जमा ली. हर्ष ने बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने 2018-19 रणजी सीजन में 68 विकेट लेकर नंबर-1 का ताज पहना था. हर्ष मौजूदा सीजन में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं और अपनी टीम को खिताब दिलाने के लिए फाइनल में भी पूरा जोर लगा रहे हैं. वह सीजन का अपना 10वां मैच खेल रहे हैं, जिसमें अब तक 69 विकेट चटका चुके हैं.
एक रणजी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
हर्ष दुबे (विदर्भ) – 69* – 2024/25 आशुतोष अमन (बिहार) – 68 – 2018/19जयदेव उनादकट (सौराष्ट्र) – 67 – 2019/20कंवलजीत सिंह (हैदराबाद) – 59 – 1999/00धर्मेंद्रसिंह जडेजा (सौराष्ट्र) – 59 – 2018/19
पूरे सीजन गजब का रहा फॉर्म
हर्ष दुबे एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. वहीं, स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स उनका गेंदबाजी एक्शन है. मौजूदा रणजी सीजन उनके लिए शानदार रहा है. उन्होंने 7 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया, जबकि 3 बार पारी में 4 विकेट भी झटके हैं. ऐसे में अगर विदर्भ की टीम खिताब उठाती है तो हर्ष के इस प्रदर्शन में चार चांद लग जाएंगे.
2022 में शुरू हुआ करियर
हर्ष का डॉमेस्टिक करियर ज्यादा लंबा नहीं है. उन्होंने 2022 में ही विदर्भ के लिए खेलते हुए अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की. इसलिए भी उनके लिए यह उपलब्धि मायने रखती है. वहीं, 2021 में उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया. फर्स्ट क्लास में हर्ष अब तक 17 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 94 विकेट झटके हैं, जिसमें से 69 विकेट तो मौजूदा सीजन में ही चटकाए हैं. उनका आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बना सकते हैं.



Source link