Nicholas Pooran: 29 साल का एक घातक बल्लेबाज आईपीएल 2025 में रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस स्टार के बल्ले से रन बन नहीं रहे मानो बह रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए आईपीएल 2025 के 21वें मैच में भी इस विदेशी बल्लेबाज ने गदर काटा. दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं निकोलस पूरन की. वेस्टइंडीज और आईपीएल में लखनऊ के लिए खेल रहे इस विस्फोटक बल्लेबाज ने केकेआर के खिलाफ मैच में तूफानी पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड नाम कर लिया. वह एक मामले में वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल से भी आगे निकल गए.
शतक से चूके लेकिन जमकर उड़ाए चौके-छक्के
केकेआर के खिआफ मैच में निकोलस पूरन भले ही शतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी. तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए पूरन ने 36 गेंदों का सामना किया और नाबाद 87 रन ठोक दिए. उन्होंने 241 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 7 चौके और 8 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए. इसके साथ ही पूरन ने वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर बड़ा रिकॉर्ड नाम कर लिया.
इस मामले में सहवाग-गेल से भी ज्यादा विस्फोटक
दरअसल, पूरन आईपीएल में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन पूरे करने के मामले में दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल से भी विस्फोटक निकले. उन्होंने 1198 गेंदों में ही 2000 आईपीएल रनों का आंकड़ा पूरा किया, जो इतिहास में दूसरा सबसे तेज है. पूरन ने इस मामले में सहवाग, गेल, पंत और मैक्सवेल जैसे कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. सहवाग ने 1211 गेंदों में तो गेल ने 1251 गेंदों में 2000 रन पूरे किए थे. आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के नाम है, जिन्होंने 1120 गेंदों में ऐसा किया.
आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन (गेंदों के हिसाब से)
1120 – आंद्रे रसेल1198 – निकोलस पूरन1211 – वीरेंद्र सहवाग1251 – क्रिस गेल1306 – ऋषभ पंत1309 – ग्लेन मैक्सवेल
लखनऊ ने खड़ा किया पहाड़ सा स्कोर
मिचेल मार्श (81) और निकोलस पूरन (नाबाद 87) की आतिशी पारियों और उनके बीच 71 रन की विस्फोटक साझेदारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ उसके ही घरेलू मैदान में 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन का विशाल स्कोर बनाया. कोलकता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसका फायदा उठाते हुए लखनऊ ने ओपनिंग साझेदारी में 10.2 ओवर में 99 रन जोड़े. लखनऊ के दोनों ओपनरों मार्श और एडन मारक्रम ने आतिशी अंदाज में गेंदबाजों की पिटाई की. मारक्रम 28 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मार्श और पूरन ने गेंदबाजों को पीटने का सिलसिला जारी रखा. मार्श ने 48 गेंदों पर 81 रन में छह चौके और पांच छक्के लगाए. पूरन ने टूर्नामेंट की अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. पूरन ने मात्र 36 गेंदों पर नाबाद 87 रन में सात चौके और आठ छक्के मारे.