dangerous batsman Yashasvi Jaiswal is ready to create a stir against New Zealand Yashasvi career records stats | न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार खेलेगा भारत का खूंखार बैटर, टेस्ट सीरीज में मचा देगा तहलका

admin

dangerous batsman Yashasvi Jaiswal is ready to create a stir against New Zealand Yashasvi career records stats | न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार खेलेगा भारत का खूंखार बैटर, टेस्ट सीरीज में मचा देगा तहलका



India vs New Zealand Test Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 16 अक्टूबर को शुरू होने वाली है. पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में होगा और सीरीज का आखिरी मैच 1 नवंबर से मुंबई में होगा. टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. बांग्लादेश के खिलाफ अब भारतीय टीम नजर एक और सीरीज में विपक्षी को क्लीन स्वीप करने पर है.
टीम इंडिया का हुआ चयन
भारत की 15 सदस्यीय टीम की में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नहीं हैं. चोट से उबरने के लिए शमी को और ज्यादा मौके दिए गए हैं. दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह को सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है. शमी पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेंस वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं और अभी भी टीम से बाहर हैं. टीम में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खेलने वाले लगभग सभी खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Test: ‘1000 क्लब’ में शामिल होंगे विराट कोहली, टूटेगा पुजारा और सहवाग का रिकॉर्ड
यह बल्लेबाज मचाएगा धमाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खिलाड़ी पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे, उनमें एक यशस्वी जायसवाल भी हैं. भारत के नए स्टार यशस्वी ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में तहलका मचा कर रखा है. अब वह पहली बार कीवी टीम के खिलाफ खेलेंगे. 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाल इस खिलाड़ी ने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान बांग्लादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. वह सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही फेल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN 3rd T20: हैदराबाद में रद्द हो जाएगा तीसरा टी20 मैच? टीम इंडिया के लिए आई शॉकिंग न्यूज
बांग्लादेश को जमकर धोया
यशस्वी ने 11 मैचों की 20 पारियों में 64.05 की औसत से 1217 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं. यशस्वी ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में 47.25 की औसत से 189 रन बनाए थे. उन्होंने कानपुर टेस्ट में तो तहलका मचा दिया था. टेस्ट क्रिकेट में वह टी20 की तरह बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने बांग्लादेश की गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया था. यशस्वी की पारी ने टीम को जीत की ओर बढ़ाया था.
ये भी पढ़ें: दशहरा के दिन जडेजा के लिए आई खुशखबरी, बन गए नवानगर के नए ‘जाम साहब’
इंग्लैंड को दिखाए थे दिन में तारे
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 712 रन बनाए थे. उनका औसत 89 का रहा था. उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे. यशस्वी ने इंग्लिश गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 50 रन ही बना पाए थे. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. यशस्वी ने 2 मैचों में 266 रन बनाए थे. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था. अब वह न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटना चाहेंगे.



Source link