मुंबई/लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में शनिवार को कहा कि भारत बदल गया है. कुछ विदेशी पहले भी देश में थे जो भारतीयों का सम्मान नहीं देख सकते थे और आज भी उन्हीं विदेशियों के वंशज भारतीयों का सम्मान देखना नहीं चाहते. ऐसे लोग जिन्होंने ताजमहल बनाने वालों के हाथ काट दिए थे वे भारत की प्रगति नहीं देख सकते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनाने वाले कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी, अब भारत बदल रहा है. इसी भारत को विकसित और सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में बदलाव आया है. सीएम योगी विश्व हिंदू आर्थिक मंच को संबोधित कर रहे थे.
सीएम योगी ने कहा कि 2014 के बाद से भारत में बदलाव देखा गया, भारत चुनौतियों से उबर गया और एक भारत श्रेष्ठ भारत बना है. बीते 10 सालों पीएम मोदी ने देश को दुनिया के 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है और 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. सीएम योगी ने कहा कि राहुल गांधी कह सकते हैं कि वेद व्यास आरएसएस की शाखा में गए थे. कांग्रेस कहती थी कि अयोध्या के फैसले से हिंसा होगी, लेकिन हमने कहा कि एक मच्छर भी नहीं मरेगा. जब सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या को लेकर फैसला सुनाया तो यूपी में कोई अपराध नहीं हुआ और जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो कोई अपराध नहीं हुआ.
डबल इंजन की सरकार पूरी मजबूती के साथ महाकुंभ को दिव्यता के साथ करेगी आयोजितसीएम योगी ने कहा कि माननीय उपराष्ट्रपति जी अपनी योग्यता और क्षमता के बल पर संविधान की मर्यादा का पालन करते हुए उच्च सदन का संचालन कर रहे हैं लेकिन, विरोधियों को इस बात की चिंता है कि किसान का पुत्र इतने बड़े पद पर कैसे चला गया. वहीं उत्तर प्रदेश की पिछली सरकार अपने को समाजवादी कहती थी, लेकिन बकिंघम की बग्गी में बैठकर गौरवान्वित भी महसूस करती थी. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी मजबूती के साथ जनता के काम कर रही है. दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक-सांस्कृतिक एकात्मता के समागम प्रयागराज महाकुम्भ-2025 को दिव्यता और भव्यता के साथ आयोजित करने के लिए तत्पर है.
Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi adityanath news, Cm yogi latest news, Cm yogi news todayFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 02:01 IST