दामाद संग भागी सास का नहीं मिला सुराग, पति बोला – ‘पत्नी को वापस रखने को तैयार हूं लेकिन…’ – insane twist came in Aligarh Saas Damad love story aggrieved husband says ready to live back with wife put strange condition

admin

दोनों पैरों से दिव्यांग है यह शख्स... खेलते हैं ऐसा क्रिकेट, देखने वाले भी दंग

Last Updated:April 15, 2025, 23:11 ISTAligarh Saas Damad Latest News : अलीगढ़ के गांव मनोहरपुर कायस्थ से होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास का अब तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. इसी बीच पीड़ित पति जितेंद्र कुमार ने एक शर्त के साथ पत्नी को…और पढ़ेंअलीगढ़ के मडराक में दामाद संग भागी सास का कासगंज रेलवे स्टेशन से एक फोटो मिला है…
हाइलाइट्सअलीगढ़ में सास दामाद संग फरारपति ने पत्नी को वापस रखने की इच्छा जताईपुलिस को कासगंज रेलवे स्टेशन पर लोकेशन मिलीअलीगढ़. अलीगढ़ के थाना मडराक इलाके के गांव मनोहरपुर कायस्थ से होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने अभी तक कोई सूचना नहीं दी है, ना ही उसका पता चल सका है. कासगंज में रेलवे स्टेशन पर एक बाइक पर फोटो के जरिये लोकेशन मिली है.

इधर, अलीगढ़ के मडराक में दामाद संग सास के भागने के मामले में ग्रामीणों ने महिला का गांव में बहिष्कार किया. ग्रामीणों ने कहा कि इन सास-दामाद के कारण गांव के रिश्ते टूट रहे हैं.  ग्रामीणों ने कहा कि महिला ने गांव और शहर का नाम बदनाम किया है. अब बर्दास्त नहीं करेंगे. 16 अप्रैल को गांव में बारात आनी थी. बेटी के हाथों में मेहंदी रची रह गई. लड़की की मां होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई.

पति जितेंद्र कुमार ने सीएम योगी से गुहार लगाई कि साढ़े तीन लाख नगदी और साढ़े 5 लाख के जेवरात वापस करवा दें. पति ने पत्नी को वापस रख लेने की भी इच्छा जताई है. उसका कहना है, ‘पत्नी माफी मांग ले तो आगे सोचूंगा. बाकी गांव के लोग फैसला करेंगे. काफी बदनामी हो गई. मेरी शादी के 20 साल होने जा रहे है. पिछले 3 माह से पत्नी के व्यवहार में अचानक बदलाव आया. पुलिस 10 दिन से पता नहीं लगा पा रही है. बार-बार थाने जा रहा हूं.’

महिला ने प्रेमी को 3 दिन रखा घर में, कामोत्तोजक दवाएं खाकर पार की सारी हदें, पति को मिली ऐसे हाल में

जितेंद्र कुमार ने कहा, ‘मैं सीएम योगी से मांग करता हूं कि 3.5 लाख रुपये कैश और 5.5 लाख के जेवरात वापस लौटाया जाएं. पत्नी वापस आ जाए तो मैं उसे रखने के लिए भी तैयार हूं. हालांकि गांव के लोग तय करेंगे कि आगे क्या करना है क्योंकि बदनामी बहुत हो गई है.’

ट्रिक हो तो ऐसी! सिर्फ 30 रुपये खर्च करके युवक 2 साल ट्रेनों में करता रहा फ्री में सफर, GRP ने पूछा सीक्रेट तो बोला – ‘मेरे जीजा…’

इधर, जांच में सामने आया है कि अलीगढ़ से भागने के बाद कासगंज रेलवे स्टेशन से रुद्रपुर उत्तराखंड जाने के लिए दोनों ने टिकट ली थी. पुलिस को फ़ोटो मिली है. कासगंज के अलावा पुलिस को अलग-अलग लोकेशन मिल चुकी हैं.

अनीता-सपना या…. दामाद संग भागी सास का क्या है असली नाम? पुलिस बोली – ‘सच तो यह है कि..’

जादू करके ले गया दामाद गांव की महिलाओं का कहना है कि दामाद जादू-टोना करके सास को भगा ले गया है. महिलाओं ने कहा, ‘इतने साल से अनीता का पति बाहर रहता था. तब वो क्यों नहीं भागी. सीएम योगी को न्याय करना चाहिए. पूरे गांव के लोग परेशान है. ऐसा दंड मिलना चाहिए कि कोई और ऐसा करने की हिम्मत न कर सके.’
Location :Aligarh,Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :April 15, 2025, 22:56 ISThomeuttar-pradeshदामाद संग भागी सास का नहीं मिला सुराग, पति बोला – ‘वापस रख लूंगा लेकिन…’

Source link