Last Updated:March 07, 2025, 07:57 ISTHome Remedies for Hair Fall: आजकल लाइफ में अधिकतर लोग सिर्फ तनाव की समस्या से हमेशा परेशान रहते हैं. इस मानसिक तनाव से लोगों में हेयर फॉल की समस्या हो जाती है. ऐसे में आज हम आपको दादी-नानी के घरेलू नुस्खे के बा…और पढ़ेंX
मिल गया दादी-नानी का आदिवासी तेल! बाल इतने लंबे कि कंधों से नीचे संभालना मुश्किलहाइलाइट्सअलसी के बीजों से बना जेल बालों के लिए फायदेमंद है.यह जेल बालों को झड़ने से रोकता और नेचुरली शाइनी बनाता है.हफ्ते में 2-3 बार लगाने से बाल घने और लंबे हो जाते हैं.रामपुर: आजकल हर कोई चाहता है कि उसके बाल घने, लंबे और चमकदार हों, लेकिन महंगे शैंपू और केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स बालों को फायदा पहुंचाने के बजाय कमजोर बना देते हैं. ऐसे में अगर आप बिना ज्यादा खर्च किए नेचुरली मजबूत और खूबसूरत बाल चाहते हैं, तो दादी-नानी का ये घरेलू नुस्खा आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. यह नुस्खा बालों के जड़ों को पोषण देता है और उन्हें तेजी से बढ़ाने में मदद करता है.
बालों के लिए संजीवनी है यह जेल
बता दें कि अलसी के बीजों से बना जेल बालों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं और बालों की ग्रोथ बढ़ाते हैं. यह बालों को झड़ने से रोकने के साथ-साथ उन्हें नेचुरली शाइनी भी बनाता है. सबसे खास बात यह है कि इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. इसमें किसी तरह के केमिकल की जरूरत नहीं होती है.
जानें अलसी का जेल बनाने का तरीका
इस जेल को बनाने के लिए एक पैन में एक गिलास पानी लें और उसमें दो चम्मच अलसी के बीज डालकर मध्यम आंच पर पकाएं. कुछ ही देर में यह मिश्रण गाढ़ा होकर जेल जैसा दिखने लगेगा. जब यह सही गाढ़ापन पकड़ ले तो गैस बंद कर दें और इसे छान लें. ताकि बीज अलग हो जाएं. फिर ठंडा होने दे. फिर इसमें कुछ बूंदें नारियल या लैवेंडर ऑयल मिला सकते हैं. अब यह जेल इस्तेमाल के लिए तैयार है.
जानें सप्ताह में कितनी बार है लगाना
इसे लगाने का तरीका बहुत आसान है. बस इसे स्कैल्प पर हल्के हाथों से लगाएं और फिर बालों की पूरी लंबाई में लगाएं. इसे 20-30 मिनट तक रहने दें और फिर हल्के शैंपू से धो लें. अगर आप इसे हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ ही हफ्तों में आपके बालों में गज़ब का बदलाव नजर आने लगेगा.बाल इतने घने और लंबे हो जाएंगे कि लोग देखकर हैरान रह जाएंगे और बार-बार पूछेंगे कि इतने लंबे बालों का राज क्या है? तो अब महंगे प्रोडक्ट्स पर खर्च करने की जरूरत नहीं है. बस इस दादी-नानी के घरेलू नुस्खे को अपनाएं और अपने बालों को मजबूत, घना और खूबसूरत बनाएं.
Location :Rampur,Uttar PradeshFirst Published :March 07, 2025, 07:55 ISThomelifestyleजादुई तेल! लगाने से बालो का झड़ना बंद, लंबाई देखकर हर कोई हो जाएगा हैरान