गाजियाबाद. गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक डॉक्टर ने पहले तो एक महिला डॉक्टर की आपत्तिजनक फोटो खींची, फिर ब्लैकमेल करके 20 लख रुपये वसूल लिए. पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. महिला डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर हसीन को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला नंदग्राम थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाली एक महिला डॉक्टर फिजियोथैरेपिस्ट है. इलाके में ही अपना एक निजी हॉस्पिटल चलाने वाले डॉक्टर हसीन से उसकी मुलाकात हुई. वह विजिट के तौर पर बतौर फिजियोथैरेपिस्ट काम करती थी.इस दौरान डॉक्टर हसीन ने महिला डॉक्टर से फिजियोथेरेपी की मशीन लगाने के नाम पर 20 लख रुपए की डिमांड की. महिला डॉक्टर ने मना कर दिया गया. इसके बाद आरोपी डॉक्टर हसीन ने धोखे से महिला डॉक्टर को अपने घर बुलाया. कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उनकी आपत्तिजनक फोटो खींच ली. इन फोटो के आधार पर ही आरोपी डॉक्टर हसीन ने महिला डॉक्टर से 20 लाख रुपये भी वसूल लिए थे.इसके बाद भी आरोपी डॉक्टर का मन नहीं भरा और और महिला डॉक्टर से और पैसे की मांग कर डाली. आजिज आकर महिला डॉक्टर ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई और आरोपी हसीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. महिला डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर हसीन को गिरफ्तार कर लिया.डीसीपी राजेश कुमार ने बताया, ‘एक महिला डॉक्टर ने एक अस्पताल के मालिक पर केस दर्ज कराया था. महिला डॉक्टर को डॉक्टर ने घर पर बुलाया और फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर वीडियो बना लिए. फिर ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.’FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 24:18 IST