‘द. अफ्रीका में जीतना बहुत चुनौतीपूर्ण’, सीरीज कब्जाने के बाद झूम उठे कप्तान सूर्या, इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर

admin

'द. अफ्रीका में जीतना बहुत चुनौतीपूर्ण', सीरीज कब्जाने के बाद झूम उठे कप्तान सूर्या, इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर



भारत ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धमाकेदार नाबाद शतकीय पारियों की बदौलत शुक्रवार को चौथे और अंतिम टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 138 रन से जीत हासिल कर सीरीज 3-1 से अपने नाम की. संजू सैमसन (नाबाद 109) और तिलक वर्मा (नाबाद 120) के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 210 रन की अटूट साझेदारी से भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह भारत का टी20 इंटरनेशनल में अब तक का विदेशी सरजमीं पर और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर किसी भी देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. इसके बाद अर्शदीप सिंह (20 रन देकर तीन विकेट) के शानदार शुरुआती स्पेल की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 10 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे और फिर पूरी टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर सिमट गई.
सीरीज कब्जाने के बाद झूम उठे कप्तान सूर्या
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से जीतने के बाद भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. सूर्यकुमार यादव ने सीरीज 3-1 से जीतने के बाद कहा, ‘हालात के मुताबिक खुद को ढालना कोई सीक्रेट नहीं है. डरबन में उतरते ही हमारा प्लान साफ था. पिछली बार जब हम यहां आए थे, तो हमने उसी तरह की क्रिकेट खेली थी और उसे ही हम जारी रखना चाहते थे. हालांकि हम उस सीरीज में 2-1 से आगे थे, लेकिन आज हम अच्छी फॉर्म के अनुसार ही आगे बढ़ना चाहते थे. हमें नतीजे की चिंता नहीं थी.’
इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर
संजू सैमसन (नाबाद 109) और तिलक वर्मा (नाबाद 120) ने मिलकर इस मैच में रिकॉर्ड 210 रनों की अटूट साझेदारी की, जिसके दम पर भारत ने 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की है. संजू सैमसन और तिलक वर्मा की पारियों पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना रिएक्शन दिया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘यह स्वाभाविक रूप से हुआ. मेरे लिए तिलक, सैमसन और अभिषेक की पारी में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कमाल का बल्लेबाजी प्रदर्शन किया.’
‘द. अफ्रीका में जीतना बहुत चुनौतीपूर्ण’
जोहानिसबर्ग की पिच पर बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘जब हम पिछले दौरे पर आए थे, तो हमें पता था कि जब यहां लाइट ऑन होती है और तापमान गिरता है तो इस विकेट पर कुछ खास होता है. हम सिर्फ उसी प्लान को फॉलो कर रहे थे और नतीजा हमारे सामने है. जब हम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करते हैं, तो यहां आकर जीतना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है. यह एक खास जीत है और हमेशा मेरे साथ रहेगी.’ बता दें कि इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड टूटे जिसमें सबसे खास रिकॉर्ड दो भारतीय बल्लेबाजों का एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में शतक जड़ना रहा. सैमसन और वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 93 गेंद में बनी 210 रन की साझेदारी भारत के लिए इस प्रारूप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी भी रही.



Source link