CUET UG 2024 : इंजीनियरिंग के बीटेक कोर्स की फीस आमतौर पर लाखों रुपये होती है. साथ ही इसके लिए जेईई मेन परीक्षा भी पास करनी होती है. लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी से बेहद ही कम फीस में बीटेक किया जा सकता है. साथ एडमिशन भी सीयूईटी यूजी 2024 स्कोर के आधार पर होगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी का क्लस्टर इनोवेशन सेंटर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैथमेटिकल इनोवेशन ब्रांच में बीटेक कराता है. इसमें एडमिशन सीयूईटी यूजी स्कोर के माध्यम से होता है.
डीयू के क्लस्टर इनोवेशन सेंटर में बीटेक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैथमेटिकल इनोवेशन कोर्स के लिए कुल 50 सीटें हैं. जिसमें 20 सीटें अनारक्षित वर्ग, 7 सीटें एससी, 4 एसटी, 14 ओबीसी और 5 अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक रूप से पिछडों (EWS) के लिए हैं.
डीयू में बीटेक की फीस
डीयू के क्लस्टर इनोवेशन सेंटर में बीटेक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैथमेटिकल इनोवेशन की फीस 5000 रुपये प्रति सेमेस्टर है. साथ ही 1000 रुपये सिक्योरिटी है. जो वापस हो जाएगी. यह फीस साल 2022 में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार है. फीस में किसी बदलाव की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://cic.du.ac.in/ पर विजिट किया जा सकता है.
बीटे में एडमिशन के लिए योग्यता
बीटेक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैथमेटिकल इनोवेशन के लिए 12वीं साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स) से पास होना चाहिए. साथ ही सीयूईटी यूजी 2024 भी पास करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें CUET UG 2024 : इस यूनिवर्सिटी में सीधे BTech सेकेंड ईयर में मिलेगा दाखिला, फीस भी है सिर्फ 11000 रुपये
CUET UG 2024 : सीयूईटी से भी ले सकते हैं बीटेक में एडमिशन, कौन से कॉलेज देंगे दाखिला
.Tags: Admission, CUET 2024, Delhi University, JEE Main ExamFIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 12:44 IST
Source link