CSK vs RCB tata IPL 2024 Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore weather conditions pitch report | CSK vs RCB Weather Report: क्या IPL 2024 के पहले ही मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिए CSK vs RCB मैच में कैसा रहेगा मौसम

admin

CSK vs RCB tata IPL 2024 Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore weather conditions pitch report | CSK vs RCB Weather Report: क्या IPL 2024 के पहले ही मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिए CSK vs RCB मैच में कैसा रहेगा मौसम



CSK vs RCB Weather Forecast: IPL 2024 के 22 मार्च को होने वाले ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत होनी है. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में रात 8 बजे से शुरू होगा. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ यह टूर्नामेंट खेलती नजर आएगी. वहीं, RCB की कप्तानी फाफ डु प्लेसी के हाथों में है. दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का पलड़ा भारी है. चलिए मैच के समय मौसम कैसा रहेगा इसका हाल जानते हैं.
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड  दोनों टीमों ने 31 IPL मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है. सीएसके ने 20 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ है. वहीं, आरसीबी के नाम 10 जीते दर्ज हैं. पिछले पांच मैचों के आंकड़े देखें तो तो चेन्नई की टीम 4-1 से लीड बनाए हुए है. चेपॉक के मैदान पर दोनों टीमें आठ मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ एक बार RCB हरा पाई है. अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई ने 7 बार बेंगलुरु की टीम को पटखनी दी है. ऐसे में 22 मार्च को होने वाल मैच बेहद ही रोमांचक होने वाला है.
ये भी पढ़ें :  जिस मैदान पर खेला जाएगा CSK vs RCB मैच, 16 साल से नहीं जीत पाई बेंगलुरु की टीम
कैसा रहेगा मौसम?
मैच के समय एमए चिदंबरम स्टेडियम में बारिश होने की संभावना न के बराबर है. गुरुवार रात बारिश जरूर हुई, लेकिन शुक्रवार की शाम और रात के मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है. शाम 7 बजे से 11 बजे तापमान 31 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, इसी समय के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में बारिश इस मैच में विलेन नहीं बनेगी. इसका मतलब ये कि फैंस इस ओपनिंग मैच का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :  टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली, CSK के खिलाफ बनेगा महारिकॉर्ड!
दोनों टीमों का स्क्वॉड
रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी , महेश तीक्षणा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली.
ये भी पढ़ें :  कप्तानी छोड़ने के बाद अब किस नंबर पर खेलेंगे धोनी? इस Playing XI के साथ उतर सकती है CSK की टीम 



Source link