CSK vs DC: MS Dhoni could lead Chennai Super Kings against Delhi if Ruturaj does not recover from injury | CSK vs DC: धोनी फिर संभालेंगे चेन्नई की कमान? दिल्ली के खिलाफ मैच में फैंस को मिल सकता है बड़ा सरप्राइज

admin

CSK vs DC: MS Dhoni could lead Chennai Super Kings against Delhi if Ruturaj does not recover from injury | CSK vs DC: धोनी फिर संभालेंगे चेन्नई की कमान? दिल्ली के खिलाफ मैच में फैंस को मिल सकता है बड़ा सरप्राइज



क्या एमएस धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते नजर आएंगे? इस सवाल ने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी है. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले चेन्नई की टीम अपने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की फिटनेस को लेकर चिंता में है. गायकवाड़ को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए चोट लग गई थी, जिसके बाद से उन्होंने प्रैक्टिस नहीं किया है. यदि वह इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो चैन्नई के पास एकमात्र ऑप्शन महेंद्र सिंह धोनी होंगे, जो एक बार फिर टीम की कमान संभाल सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइक हसी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि गायकवाड़ की चोट में सुधार हो रहा है, लेकिन वह अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह आज नेट्स पर बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे. उनकी चोट में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी भी दर्द है. हम बहुत होपफुल हैं कि वह ठीक हो जाएंगे, लेकिन आखिरी फैसला अभ्यास सत्र के बाद होगा. 
अगर गायकवाड़ फिट नहीं होते हैं, तो चेन्नई के पास कप्तानी के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं. ऐसे में एमएस धोनी का फिर से कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है. हसी ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमने इस बारे में ज्यादा चर्चा नहीं की है, लेकिन हमारे पास एक यंग विकेटकीपर है, जो कप्तानी का अच्छा अनुभव रखता है. वह यह भूमिका निभा सकता है. हालांकि उन्होंने धोनी का नाम नहीं लिया, लेकिन संकेत साफ थे.
कप्तानी ही नहीं, बल्लेबाजी भी होगी कमजोरअगर गायकवाड़ यह मैच नहीं खेलते हैं, तो चेन्नई की बल्लेबाजी भी कमजोर हो सकती है. गायकवाड़ इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं और नंबर 3 पर टीम को स्थिरता प्रदान कर रहे हैं. पहले तीन मैचों में चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने संघर्ष किया है और ऐसे में गायकवाड़ का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका होगा. सीएसके के पास गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में डेवोन कॉनवे को वापस लाने का ऑप्शन है, लेकिन इससे टीम का विदेशी खिलाड़ियों का बैलेंस बिगड़ सकता है. अगर कॉनवे आते हैं, तो सीएसके को जेमी ओवरटन या मथीशा पथिराना में से किसी एक को बाहर करना पड़ सकता है.
फैंस के लिए होगा बड़ा सरप्राइज?सीएसके इस समय तीन में से केवल एक मैच जीत पाई है और टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होगा. अगर धोनी कप्तानी करते हैं, तो यह फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं होगा. चेपॉक स्टेडियम में दर्शकों को एक बार फिर अपने चहेते ‘थाला’ को लीडरशिप रोल में देखने का मौका मिल सकता है.



Source link