Ranji Trophy Vijay Shankar Century: तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर ने शानदार 150 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी में बड़ी जीत की ओर बढ़ा दिया है. एलीट ग्रुप डी के इस मुकाबले में तमिलनाडु ने पांच विकेट पर 305 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की. दिन का खेल समाप्त होने के समय चंडीगढ़ का स्कोर पांच विकेट पर 113 रन है. उसे जीत के लिए मैच के चौथे और आखिरी दिन 290 रन बनाने होंगे.
चंडीगढ़ को बड़ा टारगेट
तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 301 रनों पर सिमट गई थी. उसके लिए युवा बल्लेबाज आंद्रे सिद्धार्थ ने 106 रन बनाए थे. इसके बाद चंडीगढ़ की टीम पहली पारी में 204 रनों पर सिमट गई थी. तमिलनाडु को 97 रनों की बढ़त मिल गई थी. इसके बाद तमिलनाडु ने अपनी दूसरी पारी में 305 रन बनाकर चंडीगढ़ को 403 रनों का टारगेट दिया.
जगदीशन के साथ पारी को संभाला: तमिलनाडु की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन ने 89 रन बनाए. उन्होंने 124 गेंदों का सामना किया. इस दौरान 5 चौके और 1 छक्का लगाया. दूसरे छोर पर विजय शंकर ने तेजी से रन बनाए हैं. उन्होंने 171 गेंद की पारी में 12 चौ के और 5 छक्के लगाए. शंकर 150 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने जगदीशन के साथ मिलकर 152 रनों की साझेदारी की. पहली पारी में शतक ठोकने वाले आंद्रे सिद्धार्थ दूसरी पारी में 36 रन बनाकर नाबाद रहे.
चेन्नई के लिए खेलेंगे विजय शंकर
विजय शंकर का यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 11वां शतक है और इस सीजन का दूसरा शतक है. वह इस बार आईपीएल में अपनी घरेलू टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. सीएसके ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये थे.
विजय शंकर को लेकर हुआ था विवाद
शंकर ने भारत के लिए अपना पिछला जून 2019 में खेला था. उन्हें वर्ल्ड कप में अंबाती रायुडू के ऊपर तरजीह दी गई थी. इस कारण चयनकर्ताओं की काफी आलोचना भी हुई थी. चयनकर्ताओं ने कहा था कि वह टीम में थ्री डाइमेंशनल (3डी) प्लेयर चाहते हैं, जो बैटिंग और फील्डिंग के अलावा बॉलिंग भी कर सके. इसके बाद रायुडू ने चयनकर्ताओं को निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने 3डी चश्मे का ऑर्डर दे दिया है. इसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स विजय शंकर को 3डी प्लेयर कहने लगे.