CSK 5 embarrassing records: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. मौजूदा आईपीएल सीजन में 5 बार की चैंपियन टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है. उन्हें हालिया मैच में अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने शिकस्त दी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 25वें मैच में केकेआर ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया. केकेआर ने सीएसके के 104 रनों के लक्ष्य को केवल 10.1 ओवर में सफलतापूर्वक हासिल कर लिया और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई. हार के साथ ही चेन्नई ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिए.
ढह गया चेपॉक का किला
ऋतुराज गायकवाड़ के इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एमएस धोनी CSK की कमान संभाल रहे हैं. केकेआर के खिलाफ उन्होंने सीजन में पहली बार सीएसके की कप्तानी की. 18 सालों के आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक सीजन में लगातार 5 मैच हारी है. इतना ही नहीं, अपने घर (चेपॉक) में खेलते हुए सीएसके ने लगातार तीन मैच गंवा दिए. यह भी पहली बाहर हुआ है. चेन्नई को आरसीबी, दिल्ली और अब केकेआर ने अपने घर में शिकस्त मिली.
गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी हार
केकेआर ने चेन्नई पर 59 गेंदे रहते जीत दर्ज की. यह आईपीएल इतिहास में चेन्नई की गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी हार है. इसके अलावा चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक में सबसे कम स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी नाम कर लिया. चेन्नई के बल्लेबाज केकेआर के खिलाफ 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 103 रन ही जोड़ सके. शिवम दुबे (31 रन*) और विजय शंकर (29) ने महत्वपूर्ण रन जोड़े, जिसकी वजह से ही सीएसके ने 100 रन की दहलीज तक पहुंचा.
चेपॉक में चेन्नई ने किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर दर्ज किया. इस मैदान पर सबसे कम स्कोर 2019 में CSK के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाया था, जो 70 रन पर ऑल आउट हो गई थी. CSK ने आईपीएल में पहली पारी में दूसरा सबसे कम स्कोर भी बनाया. उनका सबसे कम स्कोर 2022 सीजन में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 97 रन था. सीएसके ने मैच में एक और अनचाहा रिकॉर्ड भी बनाया. केकेआर के खिलाफ उनके 6 विकेट स्पिन गेंदबाजों के हाथों गिरे, जो कि एक आईपीएल पारी में उनके द्वारा अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.