csk head coach stephen fleming blames poor fielding csk lost match against punjab kings praises priyansh arya | ‘घटिया फील्डिंग…’, कोच फ्लेमिंग ने बताया CSK की हार का कारण, प्रियांश आर्य ने हुए मुरीद

admin

csk head coach stephen fleming blames poor fielding csk lost match against punjab kings praises priyansh arya | 'घटिया फील्डिंग...', कोच फ्लेमिंग ने बताया CSK की हार का कारण, प्रियांश आर्य ने हुए मुरीद



Stephen Fleming: पंजाब किंग्स से मिली हार को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हार का सबसे बड़ा कारण घटिया फील्डिंग को बताया. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को रन बनाते देख चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने राहत की सांस ली. इसके अलावा उन्होंने पंजाब के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य की बैटिंग की खूब तारीफ की. पंजाब किंग्स से मिले 220 रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई 18 रन से चूक गई.
क्या बोले फ्लेमिंग?
लगातार चार हार के बाद स्टीफन फ्लेमिंग को लगता है कि आईपीएल का यह सीजन टीम के लिए निराशाजनक है. फ्लेमिंग ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘अब तक यह सत्र निराशाजनक रहा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘कैचिंग खराब रही है लेकिन वह दोनों टीमों की ही खराब थी. लाइट के साथ कुछ दिक्कत थी या क्या, पता नहीं लेकिन फील्डिंग चिंता का विषय है.’ चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक 5 मैचों में 11 कैच टपका चुकी है और तीन कैच पंजाब किंग्स के खिलाफ छोड़े. 
हार का सबसे बड़ा कारण
चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने 69 रन की साझेदारी की. इसके बाद कॉनवे और शिवम दुबे ने तीसरे विकेट के लिये 89 रन जोड़े. फ्लेमिंग ने बैटिंग को लेकर कहा, ‘सकारात्मक बात यह है कि हमने बेहतर बल्लेबाजी की. टॉप ऑर्डर से मदद मिली जो अब तक नहीं मिली थी.’ उन्होंने कहा, ‘बीच के ओवरों में हम रनरेट कायम नहीं रख सके जिससे आखिर में दबाव बढ गया. लेकिन इससे पहले हम जल्दी ही मैच से बाहर होते रहे हैं जिसे देखते हुए अंत तक मैच को खींचना सकारात्मक पहलू है. हमने फील्डिंग में मैच गंवा दिया.’ 
प्रियांश आर्य की तारीफ की
फ्लेमिंग ने पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य की तारीफ की जिसने दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहने के बावजूद 42 गेंद में 103 रन बनाए. उन्होंने कहा, ‘यह उसका दिन था. उसने पहली ही गेंद से शानदार खेला. यह बहुत साहस की बात है कि पहली गेंद पर आउट होने के बाद आप इस तरह आकर ऐसी पारी खेलते हैं.’ पंजाब के लिये 36 गेंद में 52 रन बनाने वाले शशांक सिंह ने प्रदेश स्तर की टी20 स्पर्धाओं का समर्थन करते हुए कहा, ‘इस तरह की लीग से ही प्रियांश आर्य, दिग्वेश राठी (लखनऊ सुपर जायंट्स) जैसे खिलाड़ी निकले हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह की लीग में दूधिया रोशनी में कूकाबूरा गेंद से खेलने और दबाव का सामना करने का अनुभव मिलता है.’



Source link