CSK has not given up batting coach boost team confidence after poor run aim to comeback in ipl 2025 | IPL 2025: CSK ने हथियार छोड़े नहीं हैं… ‘कोच’ ने धोनी एंड कंपनी में भर दी जान, अब ऐसे होगा कमबैक!

admin

CSK has not given up batting coach boost team confidence after poor run aim to comeback in ipl 2025 | IPL 2025: CSK ने हथियार छोड़े नहीं हैं... 'कोच' ने धोनी एंड कंपनी में भर दी जान, अब ऐसे होगा कमबैक!



Michael Hussey boost CSK confidence: केकेआर के खिलाफ मैच गंवाकर चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन की लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद बैटिंग कोच माइकल हसी ने चेन्नई सुपर किंग्स का हौसला बढ़ाते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन किया और कहा कि उनकी टीम में सही खिलाड़ी हैं. हसी ने अपने बयान से साफ कर दिया कि उनकी टीम ने अभी हथियार नहीं डाले हैं और अभी भी टीम टूर्नामेंट जीतने की दावेदार है.
चेन्नई को लगातार मिली 5वीं शिकस्त मिली
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि अभी हार स्वीकार करने की कोई जरूरत नहीं है और पांच बार के चैंपियन के पास सही खिलाड़ी हैं. चेन्नई को अपने घरेलू मैदान चेपॉक में 9 विकेट पर 103 रन का अपना अब तक का सबसे कम स्कोर बनाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स से 8 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. 
बैटिंग कोच ने बढ़ाया टीम का हौसला
हसी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा अब भी मानना है कि हमारे पास सही खिलाड़ी हैं. हमें बस उन्हें कुछ आत्मविश्वास और निरंतरता हासिल करने में मदद करनी है. इसके बाद हम सही राह पर आगे बढ़ सकते हैं फिर चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या फिर फील्डिंग.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे खेल की शैली के बारे में बहुत चर्चा हो रही है. लेकिन हमारे पास जो खिलाड़ी हैं, हम उनसे बिल्कुल अलग तरीके से खेलने के लिए नहीं कहना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि वे अपना नैसर्गिक खेल खेलते रहें.’ 
खिलाड़ियों की तारीफ की
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘वे अपने तरीके से खेलने और वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आईपीएल में आए हैं. मैं निश्चित रूप से उन लोगों में से नहीं हूं जो उन्हें अलग तरीके से खेलने की कोशिश करते हैं. वे इसी तरह से खेल कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहे हैं.’ हसी ने उन सुझावों को खारिज कर दिया कि चेन्नई ने अपनी प्लेइंग-11 में कुछ शीर्ष खिलाड़ियों को शामिल कर लिया है और वह अपने युवा खिलाड़ियों को मौका देने में झिझक रहे हैं. चेन्नई के मध्यक्रम में भारत के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर और दीपक हुडा शामिल हैं, जो इस सीजन में अभी तक नाकाम रहे हैं. 
अभी हार नहीं मानी है 
उन्होंने कहा, ‘मैं इससे सहमत नहीं हूं. हमारे पास अतीत में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जो अपने करियर के अंतिम पड़ाव में चेन्नई की तरफ से खेले जैसे कि शेन वॉटसन और अजिंक्य रहाणे. उन्होंने चेन्नई के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे अब भी लगता है कि हमारे पास जो खिलाड़ी हैं, वे वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं.’ हसी ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारे पास कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी है जो मौके का इंतजार कर रहे हैं लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है कि जब टीमें हार मान लेती हैं और सोचती हैं, अब हम टूर्नामेंट नहीं जीत सकते और अब हम युवा खिलाड़ियों को आजमाएंगे. हम अभी इस स्थिति में नहीं है. हम निश्चित तौर पर अभी हार स्वीकार नहीं कर रहे हैं.’



Source link