CSK vs SRH IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार (26 अप्रैल) को मिली हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की हालत गंभीर हो गई है. अब टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. चेन्नई के लिए यह सीजन सबसे खराब रहा है. उसने 9 में से 7 मैच गंवा दिए हैं. अपने होमग्राउंड पर मजबूत मानी जानी वाली सीएसके की टीम चेपॉक स्टेडियम में चार मैच हार गई. ऐसा 2008 और 2012 के बाद हुआ है. चेपॉक में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2008 के बाद हार का सामना करना पड़ा. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार यहां जीत हासिल की. इससे हम कह सकते हैं चेन्नई का किला इस बार ढह गया.
फ्लेमिंग को बचे हुए मैच जीतने की उम्मीद
लगातार शर्मनाक हार के बाद सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मेगा ऑक्शन में हुए गलतियों को मान लिया है. उन्होंने पिछले मैच में हार के बाद कहा था कि वह लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बना सकते थे. अब हार के बाद फैंस से एक और वादा किया है. फ्लेमिंग ने कहा कि अब बचे हुए मैचों में कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि अगले सीजन के लिए अच्छी तैयारी की जा सके.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘यह उचित नहीं है…’, सनराइजर्स से हार के बाद भड़के धोनी, किसी को नहीं बख्शा
फ्लेमिंग ने क्या कहा?
फ्लेमिंग ने कहा, “मुझे लगता है क्रिकेट में ज्यादा बदलाव नहीं आया है. समझदारी से खेलना और पॉजिटिव रहना जरूरी है. हां, टीमें चौके-छक्कों पर ध्यान दे रही हैं और जोखिम भरे शॉट खेल रही हैं. लेकिन टूर्नामेंट के अंत में साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम टिक पाई. जो टीमें संतुलित हैं और जिनमें युवा जोश है, वे दिलचस्प मुकाबले दे रही हैं. मैं देखना चाहूंगा कि कौन से बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाते हैं और कौन सी टीमें बेहतर करती हैं, ताकि हम आगे की योजना बना सकें.”
ये भी पढ़ें: धोनी ऐसा ऑक्शन नहीं कर सकते…CSK पर फूटा ‘मिस्टर आईपीएल’ का गुस्सा, Live शो में लगाई क्लास
‘नए खिलाड़ियों को आजमा रहे’
फ्लेमिंग ने कहा, “हम लगातार नए खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं. ब्रेविस ने आज अच्छी बल्लेबाजी की, म्हात्रे भी अच्छे खिलाड़ी लगे. हमने कई खिलाड़ियों को मौके दिए हैं, जो आमतौर पर आईपीएल में कम ही होता है. ये हालात हमारे लिए चुनौती हैं, लेकिन हम हर मैच में पूरी मेहनत करेंगे ताकि अगले साल के लिए कुछ समाधान मिल सके. नीलामी कोई आसान प्रक्रिया नहीं होती। यह मानसिक और शारीरिक रूप से थका देने वाला होता है. फिर भी मुझे लगता है कि हमारे पास एक अच्छी टीम है. हम ज्यादा पीछे नहीं हैं. कुछ अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने और कुछ की खराब फॉर्म की वजह से हम सही रणनीति नहीं बना पाए. हमने बहुत ज्यादा बदलाव किए. शायद हम कुछ ऐसा ढूंढ रहे थे जो हमारे पास नहीं था. जिम्मेदारी मेरी भी है, और यह मुझसे ही शुरू होती है.”