CSK batting coach Michael Hussey said that Sameer Rizvi can be replacement for Ambati Rayudu in IPL 2024 | IPL 2024: CSK को मिल गया है अंबाती रायुडू का रिप्लेसमेंट? आईपीएल से पहले बैटिंग कोच ने किया खुलासा

admin

CSK batting coach Michael Hussey said that Sameer Rizvi can be replacement for Ambati Rayudu in IPL 2024 | IPL 2024: CSK को मिल गया है अंबाती रायुडू का रिप्लेसमेंट? आईपीएल से पहले बैटिंग कोच ने किया खुलासा



IPL 2024 CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में उतरेगी. 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से उसे खेलना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जबरदस्त होने वाला है. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली आमने-सामने होंगे. चेन्नई की टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. इस बार उसके मिडिल ऑर्डर में अंबाती रायुडू नजर नहीं आएंगे. उनके रिप्लेसमेंट के बारे में बड़ा अपडेट सामने आया है.
8.4 करोड़ रुपये का खिलाड़ी लेगा रायुडू की जगहऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी ने कहा है कि नए खिलाड़ी समीर रिजवी उनकी टीम के लिए अंबाती रायुडू की भूमिका निभा सकते हैं. सीएसके आईपीएल के मिनी ऑक्शन के दौरान रिजवी को 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था.  रिजवी ने पिछले साल यूपीटी20 लीग में तहलका मचा दिया था. उन्होंने 10 मैचों में 50 से अधिक की औसत से 2 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 455 रन बनाए थे.
रिजवी में काफी क्षमता: हसी
हसी ने कहा कि रिजवी आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए रायुडू की भूमिका निभा सकते हैं, उन्होंने जोर देकर कहा कि उनमें काफी क्षमता है. हसी ने कहा, ”मुझे लगता है कि वह यह भूमिका जरूर निभा सकते हैं. मेरा मतलब है कि अंबाती रायडू ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास बहुत अनुभव है और वह इतने लंबे समय तक खेले हैं. जबकि रिजवी अभी अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कर रहे हैं. ऐसे में हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि रिजवी वही करेंगे जो रायुडू इतने सालों से कर रहे थे. यह देखना रोमांचक होगा कि वह कितने लंबे समय तक के लिए खेल पाते हैं.”
रिजवी के लिस्ट ए में 200 से ज्यादा रन
हसी ने आगे कहा कि रिजवी मध्यक्रम में कहीं न कहीं बल्लेबाजी करेंगे. 20 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर में सिर्फ 11 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 29.28 की औसत से 205 रन बनाए हैं. सीएसके के बैटिंग कोच ने कहा, ”मुझे लगता है कि वह मध्यक्रम में कहीं बल्लेबाजी करेंगे. वह स्पष्ट रूप से स्वाभाविक स्ट्राइकर है. मैंने उन्हें कल ही पहली बार देखा था. वह एक बेहद प्रतिभाशाली युवा नजर आ रहे हैं. इसलिए मैं व्यक्तिगत रूप से उनके साथ काम करने और उनके खेल को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए उत्सुक हूं.”



Source link