कानपुर: अगर आप इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं और बीटेक में एडमिशन की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU), कानपुर के तकनीकी संस्थान यूआईईटी (UIET) में बीटेक कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. खास बात यह है कि इस बार पूरी एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और दाखिला जेईई मेन 2025 के स्कोर के आधार पर दिया जाएगा.
जो छात्र 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और जेईई मेन की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए वेबसाइट पर “B.Tech Admission 2025” लिंक एक्टिव है, जहां से फॉर्म भरा जा सकता है.
इन ब्रांचों में मिलेगा दाखिला
इस साल यूआईईटी में बीटेक के लिए 6 ब्रांचों में एडमिशन दिए जाएंगे. सबसे ज्याद सीटे कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में है. जबकि सबसे कम सीटें इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में है. सभी सीटों पर दाखिला मेरिट लिस्ट के जरिए होगा, जिसमें जेईई मेन स्कोर को मुख्य आधार माना जाएगा. यहां देखें पूरी लिस्ट.
कोर्ससीटेंकंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग90इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी60सिविल इंजीनियरिंग81इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग81मैकेनिकल इंजीनियरिंग80केमिकल इंजीनियरिंग81
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाएं.
“B.Tech Admission 2025” लिंक पर क्लिक करें.
जरूरी दस्तावेज जैसे जेईई स्कोर कार्ड, 12वीं की मार्कशीट, फोटो और आईडी प्रूफ अपलोड करें.
तय रजिस्ट्रेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें.
कम फीस, बेहतर सुविधाएंयूआईईटी की सालाना फीस करीब ₹90,000 है, जो प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले काफी किफायती है. छात्रों को स्कॉलरशिप और अन्य वित्तीय सहायता भी मिल सकती है. यहां पढ़ने वाले छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क, इंडस्ट्री ट्रेनिंग और कैंपस प्लेसमेंट जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं. जल्द ही यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित करेगी. उसके बाद मेरिट के आधार पर काउंसलिंग और सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी.