CRPF में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, बस चाहिए है ये योग्यता, 75000 मिलेगी मंथली सैलरी 

admin

CRPF में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, बस चाहिए है ये योग्यता, 75000 मिलेगी मंथली सैलरी 

CRPF Recruitment 2024: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है. इसके लिए सीआरपीएफ ने वेटरनरी के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिन उम्मीदवारों के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है और यहां आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, वे सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

सीआरपीएफ के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे 6 जनवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. यह भर्ती 5वीं और 10वीं एनडीआरएफ बटालियनों के लिए की जा रही है. अगर आपका भी मन इन पदों पर नौकरी पाने का है, तो आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

सीआरपीएफ में नौकरी पाने की आयु सीमासीआरपीएफ के इन पदों के लिए जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष होनी चाहिए.

सीआरपीएफ में नौकरी पाने की क्या है शैक्षणिक योग्यताइन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से वेटरनरी साइंस और लाइवस्टॉक में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही भारतीय वेटरनरी परिषद से पंजीकरण होना अनिवार्य है.

सीआरपीएफ में चयन होने पर मिलेगी सैलरी जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 75,000 रुपये महीने का भुगतान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी, चिकित्सा सुविधाएं, सीनियरिटी लाभ और पदोन्नति के अवसर है.

सीआरपीएफ में ऐसे होगा चयन जो कोई भी सीआरपीएफ के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों की मेडिकल जांच भी होगी.वॉक-इन-इंटरव्यू का विवरण:तारीख और समय स्थान06 जनवरी 2025, सुबह 9 बजे कम्पोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, जीसी कैंपस, तालेगांव, पुणे, महाराष्ट्र – 41050706 जनवरी 2025, सुबह 9 बजे कम्पोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, हैदराबाद, तेलंगाना – 500005यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनCRPF Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकCRPF Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

ऐसे करें आवेदन इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण, अनुभव प्रमाण पत्र) की मूल और फोटोकॉपी के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.साथ में:एक साधारण कागज पर आवेदन फॉर्मतीन पासपोर्ट साइज फोटोउम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के बाद इंटरव्यू में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी.
Tags: Central Govt Jobs, CRPF Operations, Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 11:58 IST

Source link