CRPF Recruitment 2024: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में नौकरी (Sarakri Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है. इसके लिए सीआरपीएफ ने क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के पद पर भर्तियां निकाली है. जिस किसी भी उम्मीदवारों के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
सीआरपीएफ भर्ती 2024 के लिए जो कोई भी आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, वे 12 दिसंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. अगर आप भी अप्लाई करना चाह रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
सीआरपीएफ में नौकरी पाने की जरूरी आयुसीमाउम्मीदवार जो कोई भी सीआरपीएफ के इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनकी आयुसीमा 55 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए.
सीआरपीएफ में आवेदन करने की योग्यता सीआरपीएफ भर्ती 2024 के लिए जो कोई भी अप्लाई कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से रेगलुर क्लिनिकल साइकोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों या एम्प्यूटीज (शारीरिक रूप से अक्षम) के साथ काम करने का अनुभव होना आवश्यक है.
सीआरपीएफ में चयन होने पर मिलेगी सैलरीजो भी उम्मीदवार सीआरपीएफ के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन होने पर 44,000 प्रतिमाह सैलरी का भुगतान किया जाएगा.यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशनCRPF Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंकCRPF Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ऐसे होगा सेलेक्शनसीआरपीएफ के इन पदों के लिए जो भी आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवार हैं, उनका चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्थानों पर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा.महत्वपूर्ण तिथियां और समयवॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 12 दिसंबर 2024समय: सुबह 10:00 बजेस्थान: एनसीडीई, ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ, रंगारेड्डी, हकीमपेट, तेलंगाना
ये भी पढ़ें…BPSC 70वीं CCE एडमिट कार्ड bpsc.bih.nic.in पर जल्द, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेकONGC में नौकरी पाने का शानदार अवसर, नहीं देना होगा रिटन एग्जाम, बेहतरीन होगी सैलरी
Tags: Central Govt Jobs, CRPF Operations, Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 19:50 IST