Crores of rupee seaz in Vehicle Checking during up assembly election 2022 in noida and greater noida dlnh

admin

Crores of rupee seaz in Vehicle Checking during up assembly election 2022 in noida and greater noida dlnh



नोएडा. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) अपने चरम पर है. प्रचार के लिए वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट हो रही है. जगह-जगह वाहनों की चेकिंग (Vehicle Checking) चल रही है. चेकिंग के दौरान ही बड़ी मात्रा में अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब (Liquor) और नकदी भी बरामद हो रही है. यूपी में अभी तक एक बार में सबसे बड़ी सबसे संख्या में नोएडा (Noida) में एक कार से नोट बरामद हुए थे. लेकिन इसके बाद भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में यह सिलसिला रुका नहीं. बीते शनिवार को फिर से करीब 24 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. चेकिंग के दौरान ही एक बार में 50 से 100 पेटी तक शराब भी बरामद की जा रही है.
फॉर्च्यूनर कार से नोएडा में मिले थे 99 लाख रुपये
19 जनवरी को नोएडा में चेकिंग के दौरान 99 लाख रुपये से ज्यादा की रकम बरामद की गई थी. चुनावों के दौरान इस बरामदगी को एक बड़ा आंकड़ा माना जा रहा था. रकम एक कार में ले जाई जा रही थी. चेकिंग के दौरान कार में जो लोग मौजूद थे उन्होंने यह रकम दिल्ली के एक कारोबारी की बताई थी. लेकिन वो कपड़ा कारोबारी इसे अपनी मानने से इंकार कर रहा है. वहीं नोएडा में जिस हार्डवेयर कारोबारी के यहां यह रकम पहुंचाने का दावा किया जा रहा था उसने भी इस रकम से अपना कोई संबंध होने से इंकार कर दिया है.
यहां तक की जिस फॉर्च्यूनर कार में रकम जा रही थी वो एक महिला के नाम पर दर्ज थी. लेकिन जब महिला से संपर्क किया तो उसने कार भी अपनी होने से इंकार कर दिया था. बाद में नोएडा पुलिस ने रकम और कार को बेनामी संपत्ति अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाने में जमा करा दिया था.
Delhi Police इस वीडियो को वायरल न करने की कर रही अपील, जाानिए वजह
शनिवार रात को ही मिले 24 लाख रुपये
शनिवार की रात नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक स्विफ्ट कार को जब रोका गया तो उसमे से 20 लाख रुपये की नकदी मिली. जिसके संबंध में कार सवार कोई कागज नहीं दिखा सका और रकम को सीज कर दिया गया. इसी रात स्कॉर्पियो कार से तीन लाख और एक अन्य से 88 हजार रुपये की रकम बरामद की गई है.
28 जनवरी को बिसरख में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मर्सिडीज कार से 2.5 लाख रुपये बरामद किए थे.
27 जनवरी को नोएडा सेक्टर-58 में एक पोर्श कार से पुलिस ने 21 लाख रुपये से ज्यादा की रकम बरामद की थी.
इसी तरह नोएडा-ग्रेटर नोएडा पुलिस खुद और इनकम टैक्स की टीम के साथ मिलकर 19 जनवरी से लेकर अब तक करीब 1.70 करोड़ रुपये की रकम बरामद कर चुकी है.

वहीं पुलिस ने बड़ी मात्रा में चेकिंग के दौरान शराब भी बरामद की है. 30 जनवरी को ही बिसरख में पुलिस ने दो वाहनों से 110 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है. 4 दिन पहले ही सदरपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान 70 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी. जानकारों की मानें तो आचार संहिता लगने के बाद अभी तक लाखों रुपये की उस शराब को बरामद किया है जो चुनाव में खपाने के लिए ले जाई जा रही थी.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

यूपी के इस शहर में लगातार बरामद हो रहे लाखों रुपये, 10 दिन में ही मिले इतने करोड़

Noida में जल्द ही आम जनता के लिए खुलेगा यह एलिवेटेड रोड, 95 फीसद काम हुआ पूरा

पूर्व IPS के दो ठिकानों पर इनकम टैक्स का सर्च अभियान, घर के बेसमेंट में बने लॉकर में छिपाई बेनामी!

राकेश टिकैत ने फिर से सरकार को घेरा, कहा-किसान 31 जनवरी को मनाएंगे ‘विश्वासघात दिवस’

लोगों को ठग रहे हैं साइबर जालसाज, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से निकले 2.66 लाख

नोएडा में संदिग्ध अवस्था में 25 वर्षीय युवती की मौत, प्रॉपर्टी डीलर के साथ करती थी काम

जानिए किन खूबियों की वजह से प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग बनी नोएडा की ओखला बर्ड सेंचुरी

UP Chunav 2022: यहां 3 विधानसभा क्षेत्र, 39 प्रत्याशी, एक ने भी वापस नहीं लिया नाम, जानें मामला

16 पिलर के इस फ्लाई ओवर से Delhi-Noida वाले बिना रुके पहुंचेंगे जेवर एयरपोर्ट, जानें प्लान

UP RERA ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 7 बिल्डर्स पर लगाया एक करोड़ का जुर्माना, जानें वजह

नोएडा के आरटीआई कार्यकर्ता के इन सवालों से हिल गई थी महाराष्ट्र की उद्धव सरकार

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Greater noida news, Noida crime, Police Checking, UP Assembly Election 2022



Source link