Crop Damage: भारी बारिश और ओलावृष्टि से सरसों की फसल बर्बाद, किसानों की अरमानों पर फिरा पानी, बदला मौसम का मिजाज

admin

Crop Damage: भारी बारिश और ओलावृष्टि से सरसों की फसल बर्बाद, किसानों की अरमानों पर फिरा पानी, बदला मौसम का मिजाज

Last Updated:March 04, 2025, 18:53 ISTCrop Damage: तराई तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा चलने से फसलों को नुकसान होने की आशंका है, जिससे किसान परेशान हैं. लखीमपुर खीरी जिले में शुक्रवार रातभर रुक-रुककर अलग-अलग क्षे…और पढ़ेंX

लखीमपुर जिले में हुई बारिश के साथ हुई भारी ओलावृष्टि फसलों का हुआ नुकसान।हाइलाइट्सलखीमपुर खीरी में भारी ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान.किसान बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से परेशान.गेहूं, सरसों और बागवानी की फसलें प्रभावित. लखीमपुर. यूपी के लखीमपुर जिले के तराई इलाके में अचानक मौसम बदल गया. आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. इस बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, जिससे किसान परेशान हैं.

सड़कों पर बिछी ओलों की सफेद चादरभारत-नेपाल सीमा से सटे संपूर्णानगर क्षेत्र के रानीनगर, मिर्चियां आदि गांवों में शनिवार को बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. सड़कों पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई. ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों समेत कई फसलों को नुकसान हुआ है, जिससे किसान बेहद चिंतित हैं. बागवानी की फसलें भी प्रभावित हुई हैं.

किसानों के अरमानों पर फिरा पानीलखीमपुर खीरी में हुई बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों की पकी-पकाई फसल को नष्ट कर दिया है. 5 मिनट की ओलावृष्टि और तेज हवा ने सरसों और गेहूं की फसल बिछा दी है. ऐसे में किसान चाहकर भी अपनी फसल को नहीं बचा सकते, क्योंकि उनकी फसल खुले आसमान के नीचे खेतों में खड़ी है. इस ओलावृष्टि और बरसात ने एक बार फिर किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है.

किसानों पर टूटा कुदरत का कहरकिसान प्रेमपाल ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि हर बार फसल पकने के दिनों में मौसम खराब हो जाता है और ओलावृष्टि उनकी फसलों को बर्बाद कर देती है. उन्होंने बताया कि कर्ज लेकर खेतों में फसल बोई थी, सोचा था फसल बेचकर कर्ज उतार देंगे, लेकिन फिर कुदरत का कहर टूट पड़ा. ऐसे में वे चाहकर भी अपनी फसलों को नहीं बचा सकते. वहीं, किसान छोटेलाल ने बताया कि बे-मौसम बारिश से तराई क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. सरसों, गेहूं, मसूर और आलू जैसी फसलें प्रभावित हुई हैं.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :March 04, 2025, 18:53 ISThomeagricultureलखीमपुर खीरी में भारी ओलावृष्टि, किसानों की अरमानों पर फिरा पानी

Source link