पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के बुद्धि विहार के सेक्टर 9 में शनिवार शाम 06:30 बजे वाइट रंग की वैगन आर कार सवार बदमाशों ने घर के पास ही साईकिल चला रहे 7 साल के वेदिक गुप्ता को कार में खींच लिया और अपहरण कर फरार हो गए. वेदिक गुप्ता के अपहरण के बाद साथ में खेल रहे दूसरों बच्चों ने वेदिक गुप्ता के परिजनों को उसके घर जाकर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद थाना मझोला पुलिस और डायल 112 पर कॉल कर वेदिक गुप्ता के परिजनों ने रोते रोते अपहरण की जानकारी देकर मदद की गुहार लगाई.
अपहरण की जानकारी मिलते ही मुरादाबाद पुलिस के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेकर आज पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर गाड़ी की पहचान कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. थोड़ी देर बाद ही निजी मोबाईल नेटवर्क कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य करने वाले वेदिक गुप्ता के पिता प्रदीप गुप्ता के मोबाईल फोन पर कॉल कर अपहरण करने वाले बदमाशों ने प्रदीप गुप्ता की उनके बेटे वेदिक गुप्ता से बात कराई और फिरौती के 40 लाख रुपए मांगे. साथ ही पुलिस को ख़बर देने पर बच्चे की हत्या करने की धमकी भी दी.
आरोपी ने पिता को फोन पर दी धमकी
फिरौती की कॉल आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को समझते हुए 5 टीम में 60 पुलिस कर्मियों को शामिल कर सभी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की कार जाने वाले रोड की पहचान कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस पूरी रात बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी. बिलारी थाना इलाक़े में रेलवे क्रासिंग के पास सुबह करीब 06 बजे सब इंस्पेक्टर अनुज को एक वाइट रंग की बिना नंबर प्लेट लगी वैगन आर कार नज़र आई. तो सब इंस्पेक्टर अनुज ने कार को रुकने का इशारा किया तो कार सवारों ने सब इंस्पेक्टर अनुज को टक्कर मारकर कार को कच्चे रास्ते पर भगाना शुरू कर दिया. सब इंस्पेक्टर अनुज ने भी अपनी बाईक से कार का पीछा कर कंट्रोल रूम को सूचना देकर मदद मांगी और बदमाशों के पीछे-पीछे चलने लगे. बदमाशों की सही लोकेशन की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस भी घेराबंदी करते हुए बदमाशों के पीछे पहुंच गई. बदमाशों की कार हुई तेज़ बारिश के कारण जमा हुए पानी और गीली मिट्टी के कारण फंस गई. जिस पर बदमाशों ने कार से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागना शुरू कर दिया.
पुलिस को डरा-सहमा मिला 7 साल का वेदिक
पुलिस ने पहले बिना जवाबी फायरिंग किए बदमाशों की छोड़ी गई कार की तलाशी ली तो उसमे से अपहरण किया गया 7 साल का वेदिक गुप्ता पुलिस को डरा सहमा हुआ मिल गया. बच्चा सकुशल बरामद होने पर पुलिस ने चेन की सांस लेते हुए आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. और फरार होने का प्रयास कर रहे बदमाशों के पीछे लग गए. दोनो तरफ़ से हुई कई राउंड फायरिंग के बाद पैर में गोली लगने से घायल दोनों बदमाश अंकुश शर्मा और शाशांक मेहता को पुलिस ने पकड़ लिया और उन्हें इलाज के लिएं ज़िला अस्पताल भेजा. पुलिस अधिकारी अभी बदमाशों से पूछताछ कर रहे हैं और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि बच्चे अक्सर अपने घर के बाहर खेलते रहते हैं और इस तरह की घटनाएं समाज में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. इस तरह की घटनाओं को कारित करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. बच्चे की सकुशल बरामद की कर ली है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हम आगे भी प्रयास करेंगे कि इन आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके.
.Tags: Crime News, Local18, Moradabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 17:55 IST
Source link