कानपुर . उत्तर प्रदेश में कानपुर के करौली सरकार और संतोष सिंह भदोरिया के ऊपर डॉक्टर ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद से वह लगातार विवादों में घिरते नजर आ रहे है. वहीं एक बार फिर से उनके ऊपर आरोप लगे है. झारखंड के रहने वाले एक युवक के पिता आश्रम से लापता हो गए थे. जिसके बाद पिता की तलाश के एवज में करौली सरकार द्वारा अपने अकाउंट में करीब 1 लाख ट्रांसफर कराने की बात सामने आई है. जिसकी शिकायत युवक ने पुलिस से की है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.झारखंड के देवघर निवासी नंदकिशोर यादव ने बताया कि वह यूट्यूब पर करोली बाबा के चमत्कार को देखकर अपने परिवार के साथ बाबा के आश्रम गए थे.क्योंकि उनके छोटे भाई छोटू यादव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. जिस वजह से वह उसका इलाज कराने के लिए बाबा के आश्रम पहुंचे थे. जहां पर करौली सरकार ने उन लोगों से भाई के इलाज के लिए कुछ दिन आश्रम में रुकने के लिए कहा था. जिसके बाद वह लोग वहां रुक कर इलाज कराने लगे.एडीसीपी से पिता को ढूंढने की गुहार27 जनवरी को उनके भाई उमेश ने पिता मुरली यादव के गायब होने की जानकारी दी. काफी खोजबीन के बाद पिता नहीं मिले तो नंदकिशोर झारखंड से कानपुर पहुंचे. उन्होंने करौली बाबा से पिता को खोजने के लिए गुहार लगाई. जिसके बाद बाबा ने उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके पिता मिल जाएंगे. नंदकिशोर ने बताया कि पिता को ढूंढने की एवज में बाबा ने उनसे करीब 1 लाख ले लिए. लेकिन अभी तक उनके पिता का कोई पता नहीं है, जिसके बाद उन्होंने बीती 9 फरवरी को पुलिस को इसकी सूचना दी और कानपुर दक्षिण की एडीसीपी से मिलकर गुहार लगाई.बाबा के ऊपर 2 मामलों में जांच जारीकानपुर के ज्वाइंट कमिश्नर आनंद देव तिवारी ने बताया कि गुमशुदगी का यह मामला सामने आया है. जिसके बाद बाबा पर इस मामले को लेकर जांच की जा रही है. झारखंड के एक युवक ने उनके पिता के आसन से गायब होने की बात बताई है, जिसके बाद पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. आप बाबा के ऊपर 2 मामलों में जांच की जा रही है, जिसमें एक डॉक्टर द्वारा दर्ज कराया गया है तो वहीं दूसरा झारखंड के इस युवक के द्वारा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 23:46 IST
Source link