Crime News: जेल में बंद मेराज उर्फ मैईलू पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, 38 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क

admin

Crime News: जेल में बंद मेराज उर्फ मैईलू पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, 38 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क



रिपोर्ट : अनुज गुप्ताउन्नाव. उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह से कमर कसे हुए है. इसी के तहत उन्नाव में एक और अपराधी पर DM का चाबुक चला है. डीएम अपूर्वा दुबे की संस्तुति के बाद एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने जेल में बंद माफिया के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई कर 38 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की है.

गौरतलब है कि उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर खालसा गांव का रहने वाला माफिया मेराज उर्फ मैईलू ने अवैध तरीके से प्रॉपर्टी पर कब्जा जमाया था. जिसके खिलाफ लूट, हत्या, अपहरण और मारपीट जैसे 10 से ज्यादा गंभीर मामले उन्नाव के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. जो अभी मेराज जिला कारागार में अपने गुनाहों की सजा काट रहा है. माफिया मेराज के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीएम अपूर्वा दुबे की कार्रवाई पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने अपराधी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए 38 लाख की चल अचल संपत्ति को कुर्क किया है. एसडीएम बांगरमऊ उदित नारायण सेंगर और सीओ पंकज सिंह की अगुवाई में पुलिस व राजस्व विभाग के अफसरों ने मेराज के गांव पहुंचकर डुगडुगी बजाकर अवैध संपत्ति की मुनादी कराकर कुर्की की कार्रवाई की है.

गैंगेस्टर एक्ट के तहत एक्शन

NEWS 18 से बात करते हुए सीओ बांगरमऊ ने बताया कि थाना बांगरमऊ के गैंगस्टर के अभियुक्त मेराज निवासी फतेहपुर खालसा की अवैध अपराध से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस दौरान एक रिहायशी मकान था, जिसकी कीमत 38 लाख आंकी गई है उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है. साथ ही प्रशासन ने बताया कि कार्रवाई से पहले पुलिस ने गैंगेस्टर आरोपी की संपत्ति कुर्क को लेकर नोटिस बोर्ड भी लगाया था, जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Unnao city News, Unnao Crime News, Unnao latest news, Unnao News, Unnao News Today, Unnao PoliceFIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 17:08 IST



Source link