बरेली. बरेली में एक शराबी ने ढाई साल की बच्ची के गाल दांत से काट डाले फिर उसने उसकी हत्या करने की कोशिश की. शराबी की इस हरकत को देखकर भीड़ ने उसे दबोच लिया और दम तक उसकी पिटाई की. यह मामला बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र का है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भोजीपुरा थाना क्षेत्र के धोराटांडा इलाके में एक शराबी ने ढाई साल की बच्ची के गाल दांत से चबा डाले, फिर उसने गला दबाकर बच्ची की हत्या की कोशिश की. यह देख मौके पर मौजूद लोगोंने उसे दबोच लिया और जमकर उसे पीटा. शराबी की हरकतों की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी युवक को भीड़ के चंगुल से निकाला. पब्लिक पिटाई से घायल हुए शराबी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उधर, शराबी के हमले से घायल बच्ची को भी निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बच्ची के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी सम्मत कार्रवाई की बात कह रही है.
शराबी के हमले से घायल हुई बच्ची का नाम काव्या है. काव्या के पिता का कहना है कि वह अपने काम से घर से बाहर गए हुए थे और काव्या घर के बाहर ही खेल रही थी. तभी एक शराबी युवक वहां आया और उसने काव्या के दाहिने गाल को चबा लिया. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी बच्चे भी मौके पर आ गए. इन्हीं बच्चों ने परिजनों को युवक की करतूत की सूचना दी. गुस्साए लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. काव्या के पिता का कहना है कि अभी उनकी बेटी की हालत खराब है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
इस वारदात के बारे में बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि एक शराबी युवक ने मासूम बच्ची पर हमला करते हुए दांतों से उसका गाल काट दिया है. गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिख कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
आपके शहर से (बरेली)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Bareilly news, Crime in up, Crime News
Source link