Graham Thorpe Death: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का 55 वर्ष की आयु में 5 अगस्त को निधन हो गया. थोर्प ने अपने 12 साल के लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट के करियर में 100 टेस्ट और 82 वनडे मैच खेले. वह लंबे समय तक इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर का हिस्सा रहे. थोर्प ने 19 मई 1993 को मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किया था. वनडे में अपनी टीम के लिए उन्होंने 82 मुकाबलों की 77 पारियों में 2380 रन बनाए.
2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी में खेला था आखिरी वनडे मैच
थोर्प को 1996 और 1999 में इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलने का मौका मिला. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले में खेला था. इस ट्रॉफी को सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया जीती थी.
22 साल बाद भी कायम है यह रिकॉर्ड
अपने नौ साल के लंबे वनडे करियर के दौरान थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 21 फिफ्टी लगाए, लेकिन कभी शतक नहीं लगा पाए. हालांकि, इस दुर्भाग्यपूर्ण उपलब्धि ने उन्हें इंग्लैंड के लिए एक रिकॉर्ड बनाने में मदद की. उनका यह रिकॉर्ड 22 साल बाद भी कायम है.
ग्राहम थोर्प इस खास लिस्ट में सबसे आगे
अपने वनडे करियर में शतक नहीं बना पाने के कारण थोर्प इंग्लैंड के लिए वनडे में बिना शतक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं. दिग्गज इयान बॉथम 116 वनडे में 2113 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. उनके बाद इंग्लैंड के पूर्व एशेज विजेता कप्तान माइकल वॉन हैं, जिन्होंने 86 मैचों में 1982 रन बनाकर अपना करियर समाप्त किया.
ये भी पढ़ें: IND vs SL: करोड़ों भारतीय फैंस के साथ हो गया धोखा, टीम इंडिया से छीनी गई जीत! अंपायरों की खुली पोल
टेस्ट डेब्यू में ठोक दिया था शतक
थोर्प ने 1993 में एलन बॉर्डर की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ एशेज सीरीज में ग्राहम गूच की अगुआई में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, जो 1 से 5 जुलाई तक नॉटिंघम में खेला गया था. थोर्प पहली पारी में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन 13 गेंदों पर केवल छह रन ही बना पाए. हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने 280 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाकर अपनी क्लास दिखाई.
ये भी पढ़ें: W, W, W, W.. गजब रिकॉर्ड: एक ओवर में 5 विकेट और तीनों फॉर्मेट में हैट्रिक, बुमराह से भी घातक था ये बेताज बादशाह
थोर्प ने इंग्लैंड के लिए खेले 100 टेस्ट
अपने 12 साल के टेस्ट करियर के दौरान थोर्प ने 100 टेस्ट खेले और 6744 रन बनाए. उन्होंने 179 पारियों में 16 शतक और 39 अर्द्धशतक लगाए. इंग्लैंड की टीम के लिए उनका आखिरी टेस्ट मैच जून 2005 में चेस्टर-ले-स्ट्रीट में बांग्लादेश के खिलाफ था. वह मैच की पहली पारी में 85 गेंदों पर 66 रन बनाकर नाबाद रहे थे, जिसे माइकल वॉन की अगुवाई वाली टीम ने एक पारी और 27 रन के अंतर से जीत लिया.
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में हिट विकेट से ज्यादा विकेट लेने वाले खूंखार गेंदबाज, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम
ऐसा रहा थोर्प का कोचिंग करियर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद थोर्प 2013 में इंग्लैंड की वनडे-टी20 टीमों के बल्लेबाजी कोच बन गए. उन्होंने 2020 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में 2021-22 एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के अंतरिम मुख्य कोच के रूप में भी काम किया. इंग्लैंड की 0-4 की हार के बाद उन्हें उनकी भूमिका से हटा दिया गया था.