Cricketer gender change anaya bangar reveals his father sanjay bangar advised her to quit cricket | लड़के से लड़की बनी…जेंडर चेंज किया तो पिता ने दी क्रिकेट छोड़ने की नसीहत, क्रिकेटर की बेटी का बड़ा खुलासा

admin

Cricketer gender change anaya bangar reveals his father sanjay bangar advised her to quit cricket | लड़के से लड़की बनी...जेंडर चेंज किया तो पिता ने दी क्रिकेट छोड़ने की नसीहत, क्रिकेटर की बेटी का बड़ा खुलासा



Anaya bangar-Sanjay bangar: भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर के जेंडर चेंज की कहानी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. अनाया ने अपनी पहचान के अनुरूप बेहतर महसूस करने के लिए हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर-अफर्मिंग सर्जरी कराई. हालांकि, इस बदलाव की अनाया को भारी कीमत चुकानी पड़ी, जब उनके अपने पिता ने उन्हें बताया कि अब क्रिकेट में उनके लिए कोई जगह नहीं है. समाज से पहले ही जूझ रही अनाया को उस खेल को छोड़ना पड़ा जिसे वह बहुत प्यार करती थीं.
इंटरव्यू में खुलासा
हाल ही में एक इंटरव्यू में अनाया ने क्रिकेट छोड़ने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की. यह विषय स्वाभाविक रूप से संवेदनशील था, खासकर जब यह संदेश उनके पिता से आया था. अनाया ने बताया कि उनके पिता संजय बांगर ने स्पष्ट कर दिया था कि भविष्य में क्रिकेट में उनके लिए कोई जगह नहीं है.
‘मुझे अपने लिए एक स्टैंड लेना पड़ा’
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अनाया कई खुलासे किए. उनसे पिता के बयान के बारे में पूछा गया तो अनाया ने कहा, ”मैं इस इंटरव्यू में अपने पिता के बारे में बात नहीं करना चाहती. हां, मुझे इसके बारे में पता है. वह सिर्फ एक सच्चाई बता रहे थे कि क्रिकेट में मेरे लिए कोई जगह नहीं है. मुझे अपने लिए एक स्टैंड लेना पड़ा. मुझे आत्महत्या के विचार भी आए क्योंकि ऐसा लग रहा था कि पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है और मैंने जो फैसला लिया (महिला बनने के लिए हार्मोन थेरेपी), उसने अब मुझे इस व्यवस्था में कोई जगह नहीं दी है. बुनियादी अवसर और अधिकार भी अब मेरे लिए नहीं हैं. परिवार के दृष्टिकोण से मेरे लिए अभी भी जगह थी. लेकिन समाज, क्रिकेट या बाहरी दुनिया में यह नहीं थी.” 
ये भी पढ़ें: चंद दिनों में खत्म हो जाएगा इन दिग्गजों का करियर? IPL 2025 के बाद ले सकते हैं संन्यास
क्रिकेटर ने भेजी थी न्यूज तस्वीर
अनाया ने यह भी खुलासा किया कि एक वरिष्ठ क्रिकेटर ने उन्हें जेंडर चेंज की जानकारी होने के बाद उनके साथ सोने की उम्मीद में न्यूड तस्वीरें भेजी थीं.  उन्होंने कहा, “मैंने मुशीर खान, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल जैसे कुछ जाने-माने क्रिकेटरों के साथ खेला है. मुझे अपने बारे में गोपनीयता बनाए रखनी पड़ी क्योंकि मेरे पिताजी एक जाने-माने व्यक्ति हैं. क्रिकेट की दुनिया असुरक्षा और जहरीली मर्दानगी से भरी हुई है. समर्थन भी मिला है और कुछ उत्पीड़न भी हुए हैं। कुछ क्रिकेटरों ने मुझे बेतरतीब ढंग से अपनी न्यूड तस्वीरें भेजी हैं.”
ये भी पढ़ें: GT vs DC IPL 2025: केएल राहुल का दोस्त बना ‘दुश्मन’…ढूंढ ली कमजोरी, तीसरी बार किया शिकार
कार में चलने का दिया था ऑफर
अनाया ने आगे बताया, ”वह व्यक्ति सबके सामने गाली देता था. वही व्यक्ति फिर मेरे बगल में आकर बैठ जाता था और मेरी तस्वीरें मांगता था. एक अन्य उदाहरण में जब मैं भारत में थी, तो मैंने एक अनुभवी क्रिकेटर को अपनी स्थिति के बारे में बताया. उसने मुझसे कहा कि चलो कार में चलते हैं. मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं.”



Source link