cricket world is shocked by ashwin retirement great bowler brett lee can’t believe by his decision | Ashwin Retirement: अश्विन के रिटायरमेंट से क्रिकेट जगत हैरान, इस महान खिलाड़ी को नहीं हो रहा यकीन

admin

cricket world is shocked by ashwin retirement great bowler brett lee can't believe by his decision | Ashwin Retirement: अश्विन के रिटायरमेंट से क्रिकेट जगत हैरान, इस महान खिलाड़ी को नहीं हो रहा यकीन



Cricket World reacts on Ashwin Retirement: ब्रिस्बेन में हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के तुरंत बाद भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक शॉकिंग ऐलान करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की. उनके इस फैसले से कई महान क्रिकेटर हैरान हैं. ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि ब्रिस्बेन में ड्रॉ हुए टेस्ट के बाद भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा से वे हैरान हैं. उन्होंने कहा कि अश्विन खेल के महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में जाने जाएंगे.
ये महान क्रिकेटर हैरान
ब्रिस्बेन में तीसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के ड्रॉ होने के तुरंत बाद अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंटरनेशनल क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास लेने के अपने फैसले की घोषणा की. उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट था, जहां उन्होंने 18 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट लिया था. ब्रेट ली ने कहा, ‘यह खिलाड़ी खेल के महान खिलाड़ियों में से एक है. मुझे लगता है कि आखिरी बार किसी स्पिनर ने सीरीज के बीच में संन्यास लिया था, वह ग्रीम स्वान थे.’
क्या बोले ब्रैड हैडिन?
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कीपर ब्रैड हैडिन ने कहा कि अश्विन ने भारत के लिए अपने 14 साल के इंटरनेशनल करियर को खत्म करने का अधिकार अर्जित किया है. उन्होंने कहा, ‘जब अश्विन को बोलने का मौका मिलेगा, तब और बातें सामने आएंगी. पंक्तियों के बीच में पढ़ने से ऐसा लग रहा था कि वे पहले तीन टेस्ट मैचों में स्पिनिंग विकल्पों में किए गए बदलावों से थोड़े निराश हो सकते हैं. मेरे लिए वे खेल के छात्र थे और हमेशा बेहतर होने के तरीकों की तलाश में रहते थे… उन्होंने यह अधिकार अर्जित किया है.’
अश्विन का शानदार करियर
चेन्नई से आने वाले अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24 की औसत से 537 विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने बल्ले से छह टेस्ट शतक और 14 अर्द्धशतक भी लगाए. उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट था, जिसमें उन्होंने 1-53 विकेट लिए. अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 156 विकेट लिए और 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमों के सदस्य रहे. अश्विन ने 65 टी20 मैच भी खेले और 72 विकेट लिए.
माइकल वॉन का भी आया कमेंट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि उन्हें अश्विन को गेंदबाजी करते हुए देखना याद आएगा. उन्होंने कहा, ‘उसे शायद बताया गया होगा कि वह इस सीरीज में आगे नहीं खेलेगा और सही भी है. उसने बस अपनी शर्तों पर खेलने का फैसला किया. मुझे उसकी गेंदबाजी, उसकी फ्लाइट, कैरम बॉल, हर परिस्थिति में गेंदबाजी करने की उसकी क्षमता की कमी खलेगी… (भारत में) जब आप उस गुणवत्ता वाले खिलाड़ी का सामना कर रहे हों तो बल्लेबाज के पास कोई मौका नहीं होता.’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी हैरान
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी मैच खत्म होने के बाद अश्विन की तारीफ की. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा, ‘यह थोड़ा आश्चर्यजनक है. वह उनके लिए चैंपियन खिलाड़ी रहा है. पिछले 10 से ज़्यादा सालों में बहुत ज़्यादा खेलने वाले महान खिलाड़ियों में से एक. उसका करियर शानदार रहा है और हमारे चेंज रूम में उसके करियर के लिए बहुत सम्मान है.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link