Cricket Records Dangerous bowlers dismiss most batsmen hit wicket international cricket wasim akram brett lee | इंटरनेशनल क्रिकेट में हिट विकेट से ज्यादा विकेट लेने वाले खूंखार गेंदबाज, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

admin

Cricket Records Dangerous bowlers dismiss most batsmen hit wicket international cricket wasim akram brett lee | इंटरनेशनल क्रिकेट में हिट विकेट से ज्यादा विकेट लेने वाले खूंखार गेंदबाज, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम



World Records of Cricket: क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में ऐसे कई रिकॉर्ड (World Record) हैं, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन के बराबर है. क्रिकेट (Cricket) इतिहास में कई ऐसे महान गेंदबाज आए, जिन्होंने अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को परेशान किया. मैच में बोल्ड, एलबीडब्ल्यू, रन आउट या कैच आउट से कई बल्लेबाज आउट होते हैं. खिलाड़ी इन सबसे ज्यादा मशहूर तरीकों के अलावा हिट विकेट के जरिए भी आउट होते हैं. आइए क्रिकेट (Cricket) की दुनिया (World) के ऐसे खूंखार गेंदबाजों के बारे में जानते हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में हिट विकेट (Hit wicket) के जरिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
कर्टनी वॉल्श: इंटरनेशनल क्रिकेट में हिट विकेट (Hit wicket) के जरिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श (Courtney Walsh) हैं.  विंडीज के लिए 132 टेस्ट मैचों में 519 और 205 वनडे मैचों में 227 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को खेलना आसान नहीं था. बल्लेबाज उनसे डरते थे. वॉल्श ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) करियर में 5 बार बल्लेबाजों को हिट विकेट आउट किया.
ये भी पढ़ें: IND vs SL: करोड़ों भारतीय फैंस के साथ हो गया धोखा, टीम इंडिया से छीनी गई जीत! अंपायरों की खुली पोल
ग्राहम मैकेंजी: ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के तूफानी तेज गेंदबाजों में एक ग्राहम मैकेंजी (Graham McKenzie) का रिकॉर्ड भी शानदार हैं. उन्होंने कंगारू टीम के लिए 60 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान मैकेंजी ने 246 विकेट झटके. उन्हें सिर्फ 1 वनडे मैच में खेलने का मौका. इसमें उन्होंने 2 विकेट लिए. मैकेंजी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 बार बल्लेबाजों को हिट विकेट आउट कराया.
वसीम अकरम: पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) का लंबे समय तक क्रिकेट जगत में बोलबाला रहा. वसीम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (Most wickets in ODI) लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो वह मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के बाद दूसरे नंबर पर हैं. मुरलीधरन के 534 विकेट हैं. वसीम ने 356 मैचों में 502 विकेट लिए थे. टेस्ट में भी उनका रिकॉर्ड शानदार हैं. अकरम ने 104 टेस्ट में 414 विकेट लिए. हिट विकेट की बात करें तो इस तरीके से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 बल्लेबाजों को आउट किया.
ये भी पढ़ें: W, W, W, W.. गजब रिकॉर्ड: एक ओवर में 5 विकेट और तीनों फॉर्मेट में हैट्रिक, बुमराह से भी घातक था ये बेताज बादशाह
इयान बिशप: वेस्टइंडीज के लिए 43 टेस्ट मैचों में 161 विकेट लेने वाले इयान बिशप (Ian Bishop) का रिकॉर्ड भी शानदार है. उन्होंने 84 वनडे मैचों में 118 विकेट लिए हैं. बिशप ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 बल्लेबाजों को हिट विकेट आउट किया है.
माइकल होल्डिंग: वेस्टइंडीज के ही माइकल होल्डिंग (Michael Holding) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 बल्लेबाजों को हिट विकेट के तरीके से आउट किया है. होल्डिंग ने वेस्टइंडीज के लिए 60 टेस्ट मैचों में 249 विकेट लिए. 102 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 142 विकेट हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SL 3rd ODI: गंभीर के ‘रिपोर्ट कार्ड’ पर पहला धब्बा, नहीं सुधारी ये गलती, तो फिर मिलेगी हार
ब्रेट ली: ऑस्ट्रेलिया के खूंखार तेज गेंदबाज ब्रेट ली का रिकॉर्ड जबरदस्त है. ब्रेट ली ने 2 बल्लेबाजों को इंटरनेशनल क्रिकेट में हिट विकेट कराया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट लिए हैं. ब्रेट ली ने 221 वनडे मैचों में 380 विकेट झटके. उनके नाम 25 टी20 मैचों में 28 विकेट हैं.



Source link