cricket india create history after beating australia in semi final become first team in world | Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया ने पहली बार देखा ऐसा कारनामा

admin

cricket india create history after beating australia in semi final become first team in world | Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया ने पहली बार देखा ऐसा कारनामा



Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 4 विकेट से यादगार जीत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाई. इस जीत के साथ ही भारत ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. विराट कोहली ने 84 रन की मैच विनिंग पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) अवॉर्ड मिला. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान इस मैच में एक बड़ी उपलब्धि नाम की. वह ICC के चारों इवेंट्स का फाइनल खेलने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. इसके अलावा टीम इंडिया ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. 
भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस जीत का मतलब है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपना लगातार तीसरा फाइनल खेलेगा. इससे पहले उसने 2013 में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था और 2017 में पाकिस्तान से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में लगातर तीन सीजन फाइनल खेलने वाली टीम बन गई है. इससे बाद ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 2006 और 2009 में लगातार दो फाइनल खेले थे.
केवल ऑस्ट्रेलिया ऐसी टीम है, जिसने एक ही ICC इवेंट का फाइनल मुकाबला लगातार तीन बार से अधिक खेला है.ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चार बार ODI वर्ल्ड कप का फाइनल खेला है. (1996, 1999, 2003 और 2007) इस बीच वेस्टइंडीज ने भी एक ही ICC इवेंट (1975, 1979 और 1983) में फाइनल में पहुंचने की हैट्रिक बनाई.
भारत 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC), 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2024 T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलने के साथ ही लगातार चार ICC इवेंट का फाइनल खेलने वाली पहली टीम भी बन गई है. भारत पांच बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी है. इससे पहले भारत ने 2000, 2002, 2013 और 2017 में फाइनल मुकाबला खेला था. वेस्टइंडीज ने तीन बार (1998, 2004 और 2006) इस इवेंट का फाइनल मुकाबला खेला है, जो भारत के बाद दूसरा सबसे अधिक है.
इस मामले में नंबर-1
2025 चैंपियंस ट्रॉफी भारत का 14वां आईसीसी इवेंट फाइनल होगा, जो किसी भी टीम के लिए सबसे ज्यादा है. भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल चार बार, टी20 वर्ल्ड कप फाइनल तीन बार और दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल खेला है. साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने पांच बार हिस्सा लिया है.
एक टीम द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा ICC इवेंट फाइनल
भारत – 14ऑस्ट्रेलिया – 13इंग्लैंड – 9वेस्टइंडीज – 8श्रीलंका – 7न्यूजीलैंड – 6पाकिस्तान – 6दक्षिण अफ्रीका – 2 



Source link