Cricket Five Records That Will Never Be Broken By Any Player Cricket Facts | क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे अनोखे रिकॉर्ड्स, इनके आसपास पहुंचना भी सबसे ज्यादा मुश्किल

admin

Share



नई दिल्ली: क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते आपने कई बार देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको उन 5 रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं और इन रिकॉर्ड्स को इतने सालों से कोई भी नहीं तोड़ सका हैं. इसमें कुछ ऐसे फैक्ट्स भी है जिसे आपने इससे पहले कभी नहीं पढ़ा होगा. 
वनडे के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट
इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड चामिंडा वास के नाम पर दर्ज है. वे एक इंटरनेशनल वनडे में 8 विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं. उन्होंने यह कमाल 8 दिसंबर 2001 को कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था. चामिंडा वास ने इस मैच में जिम्बाब्वे की पारी के 11वें ओवर में उन्होंने हैट्रिक भी ली थी. इस मैच में 8 ओवर की गेंदबाजी में उन्‍होंने 3 मेडन ओवर फेंकते हुए सिर्फ 19 रन खर्च किए और जिम्बाब्वे की पारी को 38 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी. श्रीलंका ने यह मुकाबला 4.2 ओवरों में अपने नाम कर लिया था.
टेस्ट क्रिकेट का सबसे छोटा मैच
आमतौर पर एक टेस्ट मैच पांच दिन तक चलता है. कई बार 5 दिन के खेल के बाद भी मैच ड्रॉ हो जाता है. साल 1932 में, जब साउथ अफ्रीकी टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी. पांचवां मैच मेलबर्न में खेला गया जो लगभग 5 घंटे 53 मिनट में खत्म हो गया था. साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 36 रन पर सिमट गई तो दूसरी पारी में 45 रन ही बना सकी. इस तरह पहली पारी में 153 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच पारी और 72 रन से अपने नाम किया.
वनडे क्रिकेट में सबसे किफायती गेंदबाज
एक मैच में सबसे कम इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के फिल सिमंस के नाम हैं. टेस्‍ट करियर मे उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन वनडे क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो आज तक कोई नहीं तोड़ सका है. 1992 में पाकिस्‍तान के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में दस ओवर की गेंदबाजी में 8 ओवर मेडन फेंकते हुए सिर्फ 3 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. वनडे इतिहास की ये सबसे कम इकोनॉमी है, जो 0.30 की रही. आज तक इस रिकॉर्ड के आस-पास कोई भी नहीं पहुंच सका है.
टेस्‍ट क्रिकेटर में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
क्रिकेटर एक ऐसा खेल है जहां खिलाड़ी की फिटनेस सबसे ज्यादा जरूरी होती है, लेकिन ऐक खिलाड़ी ऐसा भी है जो 52 साल की उम्र तक क्रिकेट खेले थे. इंग्‍लैंड के महान ऑलराउंडर विलफ्रेड रोड्स  ने 52 साल 165 दिन की उम्र में अपना आखिरी टेस्‍ट खेला था. इस रिकॉर्ड का टूटना लगभगन नामुमकिन ही है. इस मामले में ऑस्‍ट्रेलिया के बर्ट आयरनमोंगर दूसरे नंबर पर हैं जिन्‍होंने 50 साल 327 दिन की उम्र आखिरी टेस्‍ट खेला. विल्‍फ्रेड के नाम इसके अलावा दो और रिकॉर्ड हैं. उन्‍होंने 1110 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं. और उनके नाम फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 4204 विकेट दर्ज हैं.
सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज रहे हैं. टेस्ट में उनका बल्लेबाजी औसत 99.94 का रहा है जो आजकल के क्रिकेटरों के लिए एक सपने जैसा है. डॉन ब्रैडमैन की बल्लेबाजी औसत के आस पास आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं पहुंचा है. दूसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के एडम वोजेस का नाम है जिन्‍होंने 61.87 के औसत से बल्‍लेबाजी की.  इस मामले में दूसरे नंबर पर काबिज बल्‍लेबाज का औसत देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ब्रैडमैन का रिकॉर्ड टूटने की उम्‍मीद न के बराबर ही है.



Source link