नोएडा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) के बेटे और विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित (MLA Pankaj Singh Infected With Corona Virus) पाए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पंकज सिंह ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘मैंने आज शुरुआती लक्षण दिखने पर अपनी कोविड जांच कराई. रिपोर्ट में मेरे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मैंने सभी जरूरी प्रोटोकॉल (Protocol) का पालन करते हुए खुद को पृथक कर लिया है. मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं को पृथक-वास में रखें और अपनी जांच कराएं.’’
नोएडा से विधायक पंकज सिंह को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का प्रत्याशी चुना गया है. वह लगातार दूसरी बार नोएडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने लिखा, ‘‘मैं डिजिटल माध्यम से लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहूंगा. मैं आशा करता हूं कि आप सभी की शुभकामनाओं से मैं शीघ्र स्वस्थ होकर आपके बीच लौटूंगा.’’
संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत रहीबता दें कि दिल्ली- एनसीआर में इन दिनों कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए हैं. कल ही खबर सामने आई थी कि दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,178 मामले सामने आए और 30 रोगियों की मौत हो गई. जबकि संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी की वजह बीते दिन कम जांच किए जाने को माना जा रहा है.
28,395 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थीदिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 24,383 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत रही थी जबकि 34 रोगियों की मौत हुई थी. महामारी के फैलने के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले बृहस्पतिवार को सामने आए थे. बृहस्पतिवार को 28,867 लोग संक्रमित मिले थे. इसके अलावा 31 रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 29.21 प्रतिशत थी. दिल्ली में बृहस्पतिवार से पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले पिछले साल 20 अप्रैल को सामने आए थे जब 28,395 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
(इनपुट- भाषा)
आपके शहर से (नोएडा)
उत्तर प्रदेश
Covid-19: राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल पर नोएडा में दर्ज हुई FIR, जानें क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज, जानें आरोप
नोएडा में लहसुन के ढेर के नीचे से 50 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद
नोएडा: सेक्टर- 81 मेट्रो स्टेशन के पास युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
प्रत्याशियों के लिए खर्च की दर तय: 1100 में हवन, 200 का लड्डू और ₹7 से 15 तक चाय-कॉफी, देखें पूरी लिस्ट
UP Election 2022: नोएडा में सभी चुनावी उम्मीदवारों की नींद उड़ाएगा यह बड़ा मुद्दा?
जेवर में हो रही है पेड़ों की ट्रेकिंग, काटे और शिफ्ट किए जाएंगे हजारों पेड़, जानिए प्लान
गौतम बुद्ध नगर में आज से शुरू हुआ नामांकन, कुछ दिन यह रहेंगे ट्रैफिक इंतजाम
UP Election- उत्तर प्रदेश की 11 जिलों की 58 सीटों पर नामांकन आज से, तैयारी पूरी
Noida Corona Update: नोएडा में 10 हजार एक्टिव मरीज, प्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Corona Case, Corona Virus, COVID 19, Noida news
Source link