हाइलाइट्सराजधानी लखनऊ में कोरोना से संक्रमित बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौतलखनऊ के मोहनलालगंज की रहने वाली बुज़ुर्ग महिला केरल के त्रिवेंद्रम से लौटने के बाद संक्रमित पाई गई थीलखनऊ. उत्तर प्रदेश में आठ महीने बाद कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई है. राजधानी लखनऊ में कोरोना से संक्रमित बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. लखनऊ के मोहनलालगंज की रहने वाली बुज़ुर्ग महिला केरल के त्रिवेंद्रम से लौटने के बाद संक्रमित पाई गई थी और उनका इलाज एसजीपीजीआई में चल रहा था. बताया यह भी जा रहा है कि बुजुर्ग महिला किडनी समेत अन्य बिमारियों से भी पीड़ित थी. फ़िलहाल महिला के सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है.
उधर 8 महीने बाद कोरोना संक्रमण से हुई पहली मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच करवाई गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई अन्य संक्रमित नहीं मिला.
गौरतलब है कि मृतक महिला 21 दिसंबर को पति और दो बेटों के साथ केरल घूमने गई थी. वहां महिला को बुखार आने के बाद परिवार 28 दिसंबर को फ्लाइट से लखनऊ लौट आया. यहां जांच करवाने पर वह कोरोना संक्रमित पाई गई, जिसके बाद महिला को पीजीआई में एडमिट कराया गया. जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई, सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल के मुताबिक महिला किडनी, डायबिटीज समेत कई अन्य बिमारियों से भी ग्रसित थी.
.Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 07:17 IST
Source link