Corona cases are increasing in prayagraj 70 new cases found nodnc

admin

Corona cases are increasing in prayagraj 70 new cases found nodnc



इलाहाबाद. संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रयागराज में कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है. गुरुवार को मिले 70 नये कोविड पाजिटिव के बाद प्रयागराज में कोरोना के 306 एक्टिव केस हो गए हैं. जबकि गुरुवार को 8233 लोगों की कोरोना जांच गई है.
उधर, शहर में सप्ताह भर बाद माघ मेले का आयोजन होने वाला है, जिसके लिए साधु-संतों की भीड़ जुटने लगी है. ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि इतने बड़े स्तर पर जब भीड़ शहर में उमड़ेगी तो कोरोना पर लगाम कैसे लगेगी? हालांकि प्रशासन का कहना है कि मेले में कोरोना का संक्रमण न फैले इसे लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. जिले में अब तक 69027 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया है. आंकड़े के मुताबिक कोरोना का संक्रमण 4 गुना रफ्तार से बढ़ रहा है.
60 प्रतिशत युवा
बीते 8 दिनों में मिले 238 संक्रमितों की अगर बात करें तो 60 फीसदी युवा हैं. इनकी उम्र 40 वर्ष के आस पास है. जबकि 12 साल तक के दो बच्चे भी कोरोना की बीमारी के चपेट में आए हैं. महिलाओं और बुजुर्गों को भी कोरोना ने जकड़ा है. हालांकि राहत की बात यह है कि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या अभी काफी कम है. गुरुवार को सिर्फ 3 मरीज ही एसआरएन अस्पताल पहुंचे. बाकी लोग होम आइसोलेशन में हैं.
बढ़ेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम
स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रहने वालों तक दवा पहुंचाने के लिए कुल 13 टीमें लगाई हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 13 टीमों को बढ़ाकर 25 किया जा रहा है. जिले में कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है. जिले में कुल 27 स्थानों पर कोरोना की जांच की जा रही है. जिनमें 7 शहरी और 20 ग्रामीण इलाके में जांच की जा रही है. प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों में सुविधाओं को भी बढ़ाया गया है. प्रयागराज जिले में आठ अक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं. जबकि दूसरी लहर के दौरान सिर्फ दो आक्सीजन प्लांट ही काम कर रहे थे. अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडर और आक्सीजन कंसंट्रेटर का इंतजाम किया गया है. कोरोना की थर्ड वेब की चुनौती से निबटने के लिए दवाइयों का भी इंतजाम कर लिया गया है.
बच्चों के लिए भी व्यवस्था
कोरोना की थर्ड वेव के बच्चों में फैलने की आशंका के मद्देनजर शहर के दो अस्पतालों और ग्रामीण क्षेत्र के चार पीएचसी पर पीकू वार्ड बनाए गए हैं. 6 जगहों पर कुल मिलाकर 332 बेड बच्चों के लिए रिजर्व रखे गए हैं. दूसरी लहर के दौरान बच्चों के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी लेकिन अब एसआरएन अस्पताल में 200 बेड का पीकू वार्ड है. बेली अस्पताल में बनाए गए पीकू वार्ड में 42 बेड आरक्षित किए गए हैं. जिले में आईसीयू और एचडीयू के 716 बेड हैं. इसके साथ ही 1373 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है. जिले में 354 वेंटिलेटर बेड हैं. दूसरी लहर के मुकाबले वेंटिलेटर बेड की संख्या करीब ढाई गुना तक बढ़ गई है.
ओमिक्रॉन का केस नहीं
सीएमओ डॉक्टर नानक सरन के मुताबिक कोरोना की थर्ड वेव को लेकर जिले में काफी तैयारी की गई है. उनके मुताबिक टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. हर दिन 8000 तक टेस्टिंग की जा रही है. इसके साथ ही लगातार वैक्सीनेशन भी कराया जा रहा है. सीएमओ के मुताबिक ओमीक्रॉन को लेकर अब तक एक दर्जन सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. लेकिन अब तक जिले में ओमिक्रॉन का कोई केस सामने नहीं आया है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

माघ मेले की तैयारियों को बीच प्रयागराज में मिले कोरोना के 70 नए मरीज, सुरक्षा प्रमुख मुद्दा

इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला, कहा- रेप पीड़िता की अकेली गवाही सजा के लिए पर्याप्त

Happy new year 2022-प्रयागराज में ये स्थान है खास,आप भी बना सकते हैं घूमने का प्लान

बाहुबली सांसद अतीक अहमद की बेगम ने लिखा CM योगी से लगाई गुहार, जानें क्या लिखा पत्र में

UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में निकली बंपर वैकैंसी, 2500 पदों पर होगी भर्ती

माघ मेले में आए संतों ने कहा- करेंगे कोविड गाइडलाइन का पालन, पर न टूटने देंगे परंपरा, जानें क्या हैं तैयारियां

पेट्रोल नहीं, अब पानी से चलेंगी कारें, प्रयागराज में लगेगा कारखाना…, जानें नितिन गडकरी का क्या है ड्रीम प्रोजेक्ट?

पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक – लापहरवाही या साजिश? सुप्रीम कोर्ट में दी न्यायिक जांच के लिए याचिका

यह तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है…नितिन गडकरी का ऐलान- यूपी की सड़कों को अमेरिका से अच्छी बनाकर दूंगा

UP में एंबुलेंस सेवा को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार से मांगा जवाब

UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022: यूपी लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें पूरा सिलेबस

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad news, Corona, Third Wave



Source link