Corbin Bosch scripts history by breaking 122 year old record in his first ever test match sa vs pak | Corbin Bosch: रिकॉर्ड अलर्ट! टूट गया 122 साल पुराना टेस्ट कीर्तिमान, डेब्यू मैच में ही इस प्लेयर ने रचा इतिहास

admin

Corbin Bosch scripts history by breaking 122 year old record in his first ever test match sa vs pak | Corbin Bosch: रिकॉर्ड अलर्ट! टूट गया 122 साल पुराना टेस्ट कीर्तिमान, डेब्यू मैच में ही इस प्लेयर ने रचा इतिहास



Corbin Bosch Breaks 122 Years Old Record: अपना पहला ही टेस्ट मैच खेल रहे साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश ने इतिहास रच दिया. पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दोनों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में जारी है. मैच के दूसरे दिन डेब्यूटेंट कोर्बिन बॉश ने नाबाद 81 रनों की पारी खेली, जिससे साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए और 90 रन को अहम बढ़त ली. कोर्बिन बॉश की इस पारी से 122 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया.
टूटा 122 साल पुराना रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश ने सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करके इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. बॉश ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 81 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने 8वें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के किसी डेब्यूटेंट द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर का 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर
बॉश क्रिकेट इतिहास में डेब्यू मुकाबले में ही अर्धशतक बनाने और चार विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बने. उन्होंने नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू करने वाले किसी खिलाड़ी द्वारा अब तक का सर्वोच्च स्कोर बनाया. बॉश उस समय क्रीज पर आए, जब साउथ अफ्रीका की टीम 213/8 के स्कोर पर थी और उसके बाद दो रनों की बढ़त थी. बॉश ने पहले कगिसो रबाडा और फिर डेन पैटरसन के साथ साझेदारी करते हुए टीम को 90 रनों की अहम बढ़त दिलाई. बॉश की 81 रनों की नाबाद पारी में 15 बेहतरीन चौके शामिल रहे.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 27, 2024

बॉश की इस पारी ने उन्हें 9वें नंबर के बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंचा दिया, जिन्होंने अपने डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने श्रीलंका के रथनायके को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 72 रन बनाए थे और भारत के बलविंदर संधू, जिन्होंने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ 71 रन बनाए थे.



Source link