Corbin Bosch ipl debut withdrawal from psl mi vs lsg ipl 2025 mayank yadav ready to play 1st season game | MI vs LSG: PSL को ठेंगा दिखाने वाले स्टार का IPL में डेब्यू, मुंबई इंडियंस ने 30 साल के क्रिकेटर की चमकाई किस्मत

admin

Corbin Bosch ipl debut withdrawal from psl mi vs lsg ipl 2025 mayank yadav ready to play 1st season game | MI vs LSG: PSL को ठेंगा दिखाने वाले स्टार का IPL में डेब्यू, मुंबई इंडियंस ने 30 साल के क्रिकेटर की चमकाई किस्मत



Corbin Bosch IPL Debut: नए और युवा प्लेयर्स को आईपीएल में मौका देने वाले फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने एक और स्टार की किस्मत चमका दी है. लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में जारी आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में 30 साल के एक विदेशी ऑलराउंडर ने इस लीग में अपना डेब्यू किया. इस स्टार ने PSL को ठेंगा दिखाकर आईपीएल में एंट्री मारी. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. लखनऊ के लिए अच्छी खबर यह है कि युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव इस मैच से वापसी हो रही है. उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
इस ऑलराउंडर का IPL डेब्यू
दरअसल, साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश का मुंबई इंडियंस ने आईपीएल डेब्यू करा दिया है. लखनऊ के खिलाफ उनका आईपीएल में पहला मुकाबला हैं. बता दें कि कॉर्बिन को मुंबई फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में नहीं खरीदा था, बल्कि वह चोटिल लिजाद विलियम्स की जगह मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी में रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में आए थे. साउथ अफ्रीका के इस स्टार क्रिकेटर ने MI केपटाउन पहली बार SA20 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 8 पारियों में 11 विकेट चटकाए थे. अब वह आईपीएल में छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं.
PSL छोड़ IPL में मारी एंट्री
बॉश को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग से एक साल के लिए बैन कर दिया है, क्योंकि उन्होंने आईपीएल से जुड़ने के लिए PSL से हटने का फैसला लिया. पेशावर जाल्मी द्वारा ड्राफ्ट में डायमंड पिक के रूप में चुने जाने के बावजूद बॉश ने आईपीएल में अपनी दिलचस्पी दिखाई. हालांकि, बॉश ने पीसीबी के माध्यम से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, जिसमें कहा, ‘पीएसएल से हटने के अपने फैसले पर मुझे गहरा खेद है और मैं पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जाल्मी के फैंस और क्रिकेट समुदाय से ईमानदारी से माफी मांगता हूं.’
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज बॉश ने 86 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 81 के हाइएस्ट स्कोर के साथ 59 विकेट लिए हैं. वह 2014 में दक्षिण अफ्रीका की विजयी अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने 15 रन देकर 4 विकेट लेकर मैच जीतने वाले खिलाड़ी के रूप में प्लेयर ऑफ द फाइनल का अवॉर्ड जीता था. घरेलू फॉर्मेट में नियमित रूप से खेलने वाले बॉश ने 2024 में इंटरनेशनल डेब्यू किया, जब उन्हें दक्षिण अफ्रीका की सीनियर टीम में मौका मिला.
मुंबई इंडियंस ने किए दो बदलाव
लगातार 5 मैच जीतकर धमाकेदार कमबैक करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है. डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश को विग्नेश पुथुर की जगह मौका मिला, जबकि दूसरा चेंज कर्ण शर्मा के रूप में हुआ है. उन्हें मिचेल सैंटनर की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. सैंटनर निगल के चलते इस मुकाबले से बाहर हैं.
मयंक यादव की वापसी
मयंक यादव की लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. उन्होंने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह ली है. 22 साल का यह तेज गेंदबाज अक्टूबर 2024 से पीठ की चोट के कारण बाहर था. उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन उनके इंटरनेशनल डेब्यू के दौरान हुआ था, जहां उन्होंने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैच खेले थे. तब से वह पूरे घरेलू सत्र से चूक गए और बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (जिसे पहले एनसीए के नाम से जाना जाता था) में रिहैब किया.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा.
लखनऊ सुपर जाइंट्स: ऐडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव.



Source link