Congress Leader Rashid Alvi controversial statement over ram devotees in sambhal upns – कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने राम भक्तों को बताया राक्षस, BJP बोलीं

admin

Congress Leader Rashid Alvi controversial statement over ram devotees in sambhal upns - कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने राम भक्तों को बताया राक्षस, BJP बोलीं



संभल. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Congress Leader Rashid Alvi) ने हिंदुओं को लेकर विवादित बयान दिया है. उत्तर प्रदेश के जनपद संभल (Sambhal) में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जय श्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से की है. उन्होंने कहा है कि रामराज्य और जय श्री राम का नारा लगाने वाले मुनि नहीं, बल्कि रामायण काल के कालनेमि राक्षस हैं. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अल्वी का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया.
राशिद अल्वी ने बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस देश में जय श्री राम का नारा लगाकर लोगों को जो लोग गुमराह करते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए. वहीं अल्वी ने इशारों इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए जय श्री राम का नारा लगाने बालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से करते हुए कहा कि जब लक्ष्मण मूर्छित होकर गिरे थे तो वैध के कहने पर हनुमान जी हिमालय से संजीवनी बूटी लेने गए थे.
उस समय राक्षस नीचे बैठकर जय श्री राम का नारा लगा रहा था. जय श्री राम का नारा सुनकर हनुमान जी नीचे उतर आए थे. राक्षस ने हनुमान जी का कीमती वक्त खराब करने के लिए जय श्री राम का नारा लगाने से पहले स्नान करने भेज दिया था. तभी अप्सरा ने हनुमान जी को बताया था कि तुम्हें स्नान करने के लिए भेजने वाला कोई मुनि नहीं है बल्कि घोर राक्षस है. इसलिए सभी को समझना चाहिए कि आज भी बहुत लोग जय श्री राम का नारा लगाते है लेकिन वह सभी मुनि नहीं है. बल्कि वह राक्षस है जिन से हमें होशियार रहना है.

सलमान ख़ुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी जय श्री राम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं।
राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना ज़हर घुला हुआ है। pic.twitter.com/kHG3vXSpDW

— Amit Malviya (@amitmalviya) November 12, 2021

राशिद अल्वी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि श्री राम के बारे में ऐसी बातें बोलना सरासर अनुचित है. पूरा देश जानता है जो लोग श्रीराम के प्रति आस्था रखते हैं उनकी भावना कैसी है. शर्मा ने कहा कि उनके नाम पर यह राजनीति करना जनता सब समझती है और जवाब देगी. जय श्री राम की शक्ति का पता पूरे देश को लगा है. ऐसे टिप्पणी उनकी उचित नहीं है. उधर, यूपी बीजेपी अध्यक्ष के स्वतंत्र देव सिंह ने पटलवार करते हुए कहा कि यह लोग तो इसी तरीके की भाषा बोलते ही हैं बिल्कुल ठीक नहीं है. हम विकास के नाम पर चल रहे हैं और ऐसे ही आगे बढ़ेंगे. (इनपुट- सुनील कुमार/अमित पांडेय)पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link