आगरा न्यूज: आगरा (Agra News) में आरबीएस यानी राजा बलवंत सिंह कॉलेज के कोबरा सांप (Cobra News) मिलने से पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया. अनाज की बोरियों के बीच कोबरा के मिलने से देखते ही देखते पूरे इलाके में दहशत फैल गई. आनन-फानन में वाइल्ड लाइफ वालों को बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया गया.
दरअसल, राजा बलवंत सिंह कॉलेज के बिचपुरी कैंपस के फूड स्टोर रूम के अंदर से वाइल्ड लाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने 5 फुट लंबे कोबरा सांप का रेस्क्यू किया और उसे बाद में वापस जंगल में छोड़ दिया गया. वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम को उनके हेल्पलाइन नंबर पर इस कोबरा सांप के बारे में आपातकालीन कॉल आया था.
बिचपुरी कैंपस के अंदर कृषि फार्म के स्टोर रूम में इस कोबरा सांप को जूट की बोरियों के ढेर के बीच देखा गया, जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया. सूचना मिलते ही वन्यजीव संरक्षण एनजीओ की दो सदस्यीय टीम स्थान पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. पहले तो सांप का पता लगाना मुश्किल था, क्योंकि स्टोर रूम अनाज की बोरियों से भरा था. मगर एक घंटे के बचाव अभियान के बाद सावधानी से कोबरा को बाहर निकाला गया.
आर.बी.एस कॉलेज के कृषि फार्म के प्रबंधक नीरज शुक्ला ने कहा कि हमारे कर्मचारियों ने शुक्रवार शाम को कोबरा को स्टोर रूम के अंदर घूमते देखा था. शुरू में हमने सोचा कि सांप अपने आप स्टोर रूम से बाहर निकल जाएगा लेकिन अंत में सांप को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हमें वाइल्डलाइफ एसओएस हेल्पलाइन से संपर्क करना पड़ा.
आपके शहर से (आगरा)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Uttar pradesh news
Source link