Coaching Story: दिल्‍ली के बाद कोचिंग सिटी में भी मचा हड़कंप, जानें अब यहां क्‍या हुआ?

admin

Coaching Story: दिल्‍ली के बाद कोचिंग सिटी में भी मचा हड़कंप, जानें अब यहां क्‍या हुआ?

Coaching Story: दिल्‍ली के राजेन्‍द्र नगर में एक कोचिंग में हुई तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद देश भर में हड़कंप मच गया है. देश के कई शहरों में प्रशासन कोचिंग सेंटरों की जांच कर रहा है और बेसमेंट में लाइब्रेरी चला रहे कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई कर रहा है. इससे देश की कोचिंग सिटी कही जाने वाला राजस्‍थान का कोटा शहर भी अछूता नहीं है. देश भर के बच्‍चों को आईआईटी जेइई का ख्‍वाब दिखाने वाले यहां के कोचिंग सेंटर भी नियमों के विपरित चल रहे हैं. लिहाजा जब दिल्‍ली की घटना के बाद हर तरफ सख्‍ती हुई, तो यहां भी प्रशासन ने कई कोचिंग सेंटरों पर शिकंजा कसा.कोचिंग सिटी कोटा में क्‍या हुआदिल्‍ली में कोचिंग सेंटरों पर एमसीडी की कार्रवाई के बाद अब कोचिंग सिटी कोटा में भी नगर निगम और जिला प्रशासन की नींद टूट गई है. अब यहां का जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. प्रशासन की ओर से ऐसे हॉस्टल और लाइब्रेरी का सर्वे करवाया जा रहा है, जहां पर नियमों की अवहेलना हो रही है. कोटा के कोचिंग सेंटरों में काफी संख्‍या में लाइब्रेरी हैं, लेकिन स्थिति यह है कि अधिकांश कोचिंग सेंटरों व लाइब्रेरी में फायर सिस्टम नहीं लगा है और नहीं कोई एग्जिट प्‍वाइंट है. इसके अलावा एंट्री के लिए भी तंग रास्ता है. इस तरह यहां भी नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से अब तक यहां के 14 कोचिंग की लाइब्रेरियों को नियमों की अनदेखी करने पर बंद करवाया गया है. साथ ही जल्दी इन्‍हें दुरुस्‍त कराने के निर्देश भी दिए हैं. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अगर इसके बाद भी कोई कोचिंग सेंटर बेसमेंट में लाइब्रेरी का संचालन करते मिला तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 19:53 IST

Source link