Cm yogi will go agra to meet wing commander prithvi singh chauhan family upns

admin

Yogi adityanath said sardar patel united the country while jinnah break the nation beware of those who tell both of them as one nodkp - योगी बोले



आगरा. कुन्नूर हेलिकॉप्टर (Helicopter) हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ आगरा (Agra) निवासी विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Wing Commander Prithvi Singh Chauhan) भी शहीद हो गए हैं. इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार को शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से मुलाकात करने आगरा जाएंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी दोपहर 3 बजे दिल्ली से आगरा पहुंचेंगे. सीएम के कार्यक्रम में अचानक बदलाव आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. पुलिस ने घर के आस-पास खड़े वाहनों को हटवाना शुरू कर दिया है.
शहीद पृथ्‍वी सिंह चौहान के बारे में बताते हुए बड़ी बहन मीना सिंह कहती हैं कि 31 साल बाद रक्षाबंधन पर बहनों को राखी बांधने के लिए घर आया था. पृथ्‍वी वर्तमान में 42 साल के थे और चार बहनों में सबसे छोटे भाई थे. बड़ी बहन शकुंतला, दूसरी मीना, गीता और नीता है. उन्होंने छठवीं कक्षा में सैनिक स्‍कूल रीवामें दाखिला लिया. वहीं से एनडीए में सलेक्‍ट हो गए थे. 2000 में भारतीय वायुसेना में ज्‍वाइनिंग हुई. वर्तमान में विंग कमांडर थे और कोयम्‍बटूर के पास एयरफोर्स स्‍टेशन पर तैनाती थी. पृथ्‍वी का विवाह सन 2007 में वृंदावन निवासी कामिनी से हुआ था. उनके बेटी आराध्‍या 12 वर्ष और अविराज नौ वर्ष का पुत्र है.
भ्रष्टाचार पर CM योगी का बड़ा एक्शन, वाणिज्‍य कर के 4 अफसर सस्‍पेंड, रामपुर के DSP पर गिरी गाज
पृथ्वी सिंह चौहान की शहादत के बाद न्यू आगरा क्षेत्र के सरन नगर स्थित उनके आवास में आने वाला हर शख्स परिवार का दुख देख रो पड़ता है. 42 विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान शहीद हो चुके हैं. उनकी शहादत से परिवार पर जो वज्रपात हुआ है, वह आसपास के लोगों के लिए भी असहनीय है. शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आज आगरा पहुंचेगा. जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. परिजनों के मुताबिक पोइया घाट स्थित श्मशान घाट पर शहीद पृथ्वी सिंह पंचतत्व में विलीन होंगे. बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Agra news, Agra Police, Cds bipin rawat death, CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Indian Army Helicopter Crash, UP news, आगरा



Source link