लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होनी शुरू हो गई हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में कहा कि पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा के साथ खूनी साजिश रची गई. पीएम की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया. यह एक स्टिंग ऑपरेशन से जाहिर हुआ है. यह पूर्व नियोजित साजिश थी.
सीएम योगी ने कहा कि देश के प्रमुख व्यक्ति के साथ सुरक्षा नियमों का पालन पंजाब सरकार ने नहीं किया. ये प्रायोजित था. पीएम के आगमन पर सीएम, सीएस और डीजीपी स्वयं नहीं आए, जबकि अगवानी का नियम है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट के पहले इंटेलिजेंस के इनपुट आते हैं. जिसमें पूरे मूवमेंट को शासन को उपलब्ध कराया जाता है. खालिस्तानियों के बयान जिस तरह से आ रहे थे और इनपुट में भी पहले से था. योगी ने कहा कि वैकल्पिक रूट की अनदेखी की गई. फ्लीट को रोका गया जहां ड्रोन हमले या सुरक्षा से समझौता हो सकता था.
PM Modi’s security breach during his visit to Punjab was a pre-planned sponsored conspiracy. Punjab govt didn’t follow the protocol. Drone or any attack might have happened there but Punjab govt ignored all this. Congress should apologize to country: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/T6PwSM0tKU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2022
उन्होंने कहा कि डीजीपी, सीएस और सीएम का वहां न होना ब्लू बुक का उल्लंघन है. इससे पंजाब सरकार बच नहीं सकती. सुरक्षा की वो खिल्ली उड़ाते हुए नजर आए. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश की संवैधानिक सुरक्षा और राष्ट्र की सुरक्षा के साथ कांग्रेस पार्टी खिलवाड़ कर रही है. कांग्रेस नेताओं ने गैरजिम्मेदाराना बयान भी दिया जिसके लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.
कटघरे में पंजाब सरकार!दरअसल प्रधानमंत्री को फिरोजपुर के रास्ते में शहीद स्मारक जाते वक्त प्यारे आना गांव में 20 मिनट तक इंतजार के बाद वापस लौटना पड़ा. हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो पाया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था. इस दौरान पीएम 20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे. यह पीएम की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी. इस पूरे मामले में गृह मंत्रालय ने इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक मानते हुए पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 42,750 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास के लिए पहुंचना था.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP News Live Updates: भदोही विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी ने नहीं दिया BJP से इस्तीफा, दर्ज कराई FIR
BJP Meeting: UP Chunav के पहले 3 चरण के उम्मीदवारों के नामों पर लगी मुहर! नए चेहरों पर भी हो रहा विचार
UP Chunav: पंजाब में PM मोदी की सुरक्षा से खिलवाड़, CM योगी ने बताया खूनी साजिश, बोले- माफी मांगे कांग्रेस
Amroha Assembly Seat: अमरोहा से कौन मारेगा बाजी? वोटरों को रिझाने में जुटीं पार्टियां
UP Chunav 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य ही नहीं हैं अकेले, पिछले 1 महीने में इन 13 नेताओं ने भी दिया है BJP को झटका
Modinagar Assembly Seat: किसके खाते में जाएगी मोदीनगर सीट? जानें विधानसभा चुनाव का समीकरण
UP Chunav 2022: कल्याण सिंह के बेटे राजवीर ने मांगा BJP से एक खास टिकट, जानिए क्या है मामला
UP Chunav 2022: मुश्किल में स्वामी प्रसाद मौर्य, MP-MLA कोर्ट ने जारी किया वारंट, 24 जनवरी को होना है पेश
UP Chunav से पहले बढ़ता ही जा रहा है Corona का ग्राफ, एक ही दिन में मिले 13 हजार केस, 3 की मौत
UP Chunav 2022: योगी कैबिनेट से इस्तीफे के बाद दारासिंह भी सपा की राह, अखिलेश ने ट्वीट कर दिया ये बड़ा संदेश
UP Chunav 2022: बड़ी खबर, अयोध्या से चुनाव लड़ने जा रहे हैं CM योगी आदित्यनाथ!
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Congress Government, Delhi news, PM Modi, PMO, Punjab Government, UP Assembly Election 2022, UP Election 2022, UP news, UP politics
Source link