CM Yogi announced 50 lakh financial assistance to the family martyr Shahjahanpur jawan in Kashmir nodelsp

admin

CM Yogi announced 50 lakh financial assistance to the family martyr Shahjahanpur jawan in Kashmir nodelsp



कश्मीर में शहजहांपुर का जवान सारज सिंह शहीद. फाइल फोटोShahjahanpur News: कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शाहजहांपुर का जवान सारज सिंह शहीद हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवान के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. उसके परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की.शाहजहांपुर. पाकिस्तान की सीमा से लगे जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) में पांच जवान शहीद हो गये. शहीदों में शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना के गांव अख्तियारपुर निवासी सारज सिंह भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंकवादियों से लोहा लेते समय शहीद हुए जनपद शाहजहांपुर निवासी सेना के जवान सारज सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने का भी ऐलान किया.
पाकिस्तान की सीमा से लगे जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए सेना के जवानों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई. हमले में पांच जवान शहीद हो गये. शहीदों में शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना के गांव अख्तियारपुर निवासी सारज सिंह भी शामिल हैं. गांव बरीबरा के विचित्र सिंह के तीन बेटे गुरप्रीत सिंह, सुखबीर सिंह, सारज सिंह सेना में हैं. शहीद का शव घर कब आएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. सारज सिंह की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. पुंछ के पास सूरनकोट के चामरेर फॉरेस्ट एरिया में सेना के आतंक विरोधी सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ हुई है. यहां घुसपैठ कर आए आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे. इस एनकाउंटर के दौरान सारज सिंह के साथ तीन जवान और एक जेसीओ शहीद हो गये.
थाना बण्डा के अख्तियारपुर का रहने वाला था शहीद सारज सिंह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. बाकी भाई भी है फौजी हैं. शहीद की खबर लगते ही गांव में मातम छा गया. इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवान सारज सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link