रामपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) नजदीक आते ही तमाम घोषणएं सामने आने लगी हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया तो सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि जब वे सत्ता में थे तो लोगों को बिजली ही नहीं दे पा रहे थे. अब मुफ्त बिजली देने की बात करते फिर रहे हैं.
रामपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां कई योजनाओं की भी सौगात दी. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबुआ आज कुछ बोल रहे थे. उनके मुंह से निकल रहा था कि सरकार आएगी तो मुफ्त बिजली दे देंगे. उन्होंने कहा कि आप जब बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त कहां से देते. उल्टा जनता से जो वसूली करते थे उसके लिए माफी तो मांग लो. जब बिजली ही नहीं दे पाए तो मुफ्त की बात कहां से आती है. उनकी सरकार में इकतरफा वसूली होती थी. आज हम बिना भेदभाव के सबको बिजली दे रहे हैं.
#WATCH | "I heard 'Babua' (SP chief Akhilesh Yadav) saying that if his party comes to power, they'll give free electricity. They should have given electricity in the first place when they were in power, let alone giving it free," said Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath in Rampur pic.twitter.com/mgFUFMH87D
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 1, 2022
सीएम योगी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, कि 2017 के बाद से यूपी में कानून का राज हो गया है. गुंडे-माफिया प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं. अगर किसी ने किसी व्यापारी, गरीब या सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा किया है तो यूपी सरकार ने उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है. जमीन कब्जाने वालों पर सरकार बुलडोजर चला रही है.
अखिलेश ने की थी फ्री बिजली की घोषणा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में दो बड़े ऐलान किए हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि सरकार बनने पर सूबे की जनता को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी. इसके अलावा पार्टी की ओर से यह ऐलान भी किया गया है कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब 22 में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा. 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री व सिंचाई बिल माफ होगा. नव वर्ष सबको अमन-चैन, खुशहाली दे. सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली और सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी.’
आपके शहर से (रामपुर)
उत्तर प्रदेश
फ्री बिजली पर CM योगी का अखिलेश पर तंज, कहा- बिजली तो दे नहीं पाए, वसूली के लिए ही माफी मांग लो
BJP नेता ने ईडी को दिए साक्ष्य, नोटबंदी के दौरान आजम खां के जौहर को दान में मिले थे 222 करोड़
राष्ट्रभाषा हिंदी पर बड़ा फैसला: केंद्र सरकार ने गठित की समिति, जल्द खत्म होगा विभागों में अंग्रेजी कल्चर
भ्रष्टाचार पर CM योगी का बड़ा एक्शन, वाणिज्य कर के 4 अफसर सस्पेंड, रामपुर के DSP पर गिरी गाज
आजम खान से जेल में मिले शिवपाल, सियासी अटकलें तेज! सपा से गठबंधन के संकेत, भाजपा पर बोला हमला
UP: रामपुर में रेप पीड़िता से रिश्वत की डिमांड कर रहा था दारोगा, रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने दिया बड़ा बयान, कहा – यूपी सरकार लेना चाहती है आजम की जान
धारा 370 हटने से लद्दाख में समस्याओं का हुआ समाधान, लेकिन CAA पर फिर से शुरू हुई राजनीति: नकवी
रामपुर: किशोरी से गैंगरेप के आरोपी बाइज्जत बरी, साक्ष्यों के आभाव में कोर्ट ने सुनाया फैसला
अमित शाह के JAM वाले बयान पर सपा MLA तंजीन फात्मा का पलटवार, बोलीं- आजम खान ने कभी नहीं किया पाकिस्तान का समर्थन
UP: जल निगम भर्ती घोटाले में आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, CBI कोर्ट ने 15 नवंबर को किया तलब
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh Yadav Free Electricity CM Yogi Attack, Rampur news, UP 300 Unit Free Electricity Announcement, UP BJP, UP politics
Source link