CM Yogi Adityanath targets Mayawati Priyanka Gandhi Akhilesh Yadav Uttar Pradesh News UP Chunav

admin

The picture of 2024 will be clear from the up elections the future of yogi akhilesh will be decided



अलीगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. तीनों पार्टियों पर बरसते हुए सीएम योगी ने कहा कि अगर इनकी सरकार होती तो वैक्सीन का भी पैसा निगल जाते. अलीगढ़ के कासिमपुर में 660 मेगावाट की यूनिट का लोकार्पण कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकार होती तो यह राशन खा जाते और वैक्सीन का पैसा भी निगल कर भाग जाते, जैसे अफगानिस्तान में राष्ट्रपति भाग गया था.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अभी मैंने अपने युवाओं को मोबाइल फोन, टैबलेट तो वहीं दूसरी तरफ आतंकियों से सामना करने के ATS सेंटर की भी योजना आपके लिए दी है. ऑनलाइन एजुकेशन और पढ़ाई के लिए राज्य के एक करोड़ युवाओं को ये टैबलेट/मोबाईल फोन दिया जाएगा. युवाओं के लिए टैबलेट /स्मार्ट फोन के खर्चे भी राज्य सरकार करने की व्यवस्था कर रही है. राज्य के युवाओं को स्मार्ट युवा बनाया जा रहा है. एंटी टेरेरिस्ट स्कावर्ड द्वारा राज्य में बहुत अच्छे कार्य किए जा रहे हैं
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के बबुआ भी देखिए कैसे बोल रहे हैं. अब उनको भी काफी सपने दिख रहे हैं. अब उनको भी राम मंदिर और कृष्ण मंदिर के सपने दिख रहे हैं. अखिलेस पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब आपके पास सत्ता थी तब आपने कुछ किया नहीं, कम से कम एक बार माफी तो मांग लो. हमने तो पहले ही कह दिया था कि पिछले पांच साल में कोई दंगा नहीं होने दिया जाएगा, इसलिए दंगाई सहम गए हैं.
बगैर किसी बाहुबली नेता का नाम लिए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने वालों पर सरकार का बुलडोजर कैसे चलती है, अब देश भी देख रहा है. पहले की सरकार उन दंगाइयों को गले लगाती थी, उसे पुरस्कृत करती थी लेकिन अब अपराध करने वालों की खैर नहीं.

आपके शहर से (अलीगढ़)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly Election, CM Yogi Adityanath, Uttar pradesh news



Source link