CM Yogi Adityanath on contesting UP assembly elections know what he said

admin

CM Yogi Adityanath on contesting UP assembly elections know what he said



लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने साफ किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह कहां से चुनाव मैदान में उतरेंगे, इस बात का फैसला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व करेगा.
सीएम योगी ने कुछ पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में कहा, ‘मेरे चुनाव लड़ने पर कोई संशय नहीं हैं, लेकिन मैं चुनाव कहां से लडूंगा इस बात का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा.’ योगी इस समय उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के सदस्य हैं.
मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि वह अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे या मथुरा से या गोरखपुर से, तब उन्होंने कहा, ‘पार्टी जहां से कहेगी, मैं वहां से चुनाव लडूंगा.’ उनसे जब पूछा गया कि कोई ऐसा कार्य जो वह अपने पांच साल के कार्यकाल में नहीं कर पायें, उन्होंने कहा, ‘जो हमने कहा था वे सब काम किये. ऐसा कोई काम नहीं बचा जिसका मुझे पश्चाताप हों.’
कुछ क्षेत्रों में विधायकों के प्रति नाराजगी होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘इस समय हमारी जनविश्वास यात्राएं निकल रही हैं. जनविश्वास यात्राएं हमारी तीन जनवरी को पूरी होने जा रही हैं. आप देखेंगे इसके बाद और भी अच्छा वातावरण प्रदेश में देखने को मिलेगा.’
जब मुख्यमंत्री योगी को यह बताया गया कि ऐसी चर्चा है कि मंत्रियों और विधायकों में यह डर हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनका टिकट कट सकता है, उन्होंने कहा, ‘भाजपा एक विराट परिवार है. वहां व्यक्ति की भूमिका अलग-अलग समय में अलग-अलग होती है. यह आवश्यक नहीं कि एक व्यक्ति हमेशा सरकार में रहें. कभी वह संगठन का काम भी कर सकता हैं.’
‘चुनाव कब होंगे’ इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका निर्णय चुनाव आयोग ही करेगा तथा चुनाव के समय कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आज रखेंगे यूपी के पहले खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला, आखिरी मिनट हुआ कार्यक्रम में बदलाव
वहीं वर्ष 2017 के चुनाव और 2022 में होने वाले चुनाव में क्या फर्क नजर आता है? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘ 2017 में हम राज्य सरकार की नाकामियों पर लड़ रहे थे, इस बार राज्य की कामयाबियों को आगे रख कर चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य सरकार ने विकास के कार्य किए हैं, उसी के आधार पर हम चुनाव लड़ रहे हैं.’
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त करने संबंधी वादे पर उन्होंने कहा कि जनता जानती हैं कि 2017 से पहले प्रदेश के केवल पांच जिलों में ही बिजली आती थी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नए साल के पहले दिन शनिवार को यादव ने कहा कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आती है तो लोगों को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी और सिंचाई बिल माफ किया जाएगा. राज्य में 2017 से पहले सपा की सरकार थी.
जब योगी से पूछा गया कि कांग्रेस महिलाओं को स्कूटी देने की बात कह रही हैं, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ में भी तो कांग्रेस की सरकार हैं वहां उसने कितने लोगों को स्कूटी दे दी है.’

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

महज 2024 का सेमीफाइनल नहीं है UP चुनाव, योगी-अखिलेश समेत इन नेताओं का तय होगा भविष्य, जानें इसके मायने

UP: कोरोना के बढ़ते मामलों पर CM योगी सख्त, जेलों में बंद कैदियों से परिजनों की मुलाकात पर लगाई राेक

वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ हादसा: योगी सरकार ने किया 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

UP Chunav 2022: चुनाव से पहले अखिलेश का बड़ा ऐलान, सरकार बनने पर Free मिलेगी 300 यूनिट बिजली

UP Lekhpal Bharti : जानें इस बार कितने नंबर की होगी लेखपाल भर्ती परीक्षा, क्या जिलावार जारी होगा कटऑफ

IT छापेमारी पर भड़के रामगोपाल यादव, कहा- अखिलेश की सभाओं में भीड़ देख बौखलाई BJP

UP Vidhan Sabha Chunav: एक हफ्ते बाद कभी भी लागू हो सकती हैं चुनाव आचार संहिता! जानिए कब होगा तारीखों का ऐलान

UP News: भाजपा-सपा की तरह मायावती क्यों नहीं कर रहीं ताबड़तोड़ रैलियां, बसपा सुप्रीमो ने खुद बता दी वजह

UP News: बच्चों के वैक्सीनेशन का आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, घर बैठे ऐसे करें स्लॉट बुक, क्या होगा मान्य, जानें प्रक्रिया

फिर एक बार योगी सरकार या…अगर आज हुए UP चुनाव तो कौन मारेगा बाजी? सर्वे से जानें जनता का मूड

UP News: प्रधानमंत्री मोदी आज जारी करेंगे पीएम किसान की 10वीं किस्त, ऐसे चेक करें पैसा

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP chunav, UP Election 2022, UP news, Yogi Adityananth



Source link