CM Yogi Adityanath Interview: ‘जिनका आदर्श औरंगजेब हो, उनका आचरण वैसा ही होगा’, सपा पर सीएम योगी का वार

admin

CM Yogi Adityanath Interview: 'जिनका आदर्श औरंगजेब हो, उनका आचरण वैसा ही होगा', सपा पर सीएम योगी का वार

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के आदर्श औरंगजेब हैं. वह औरंगजेब का महिमामंडित कर रहे हैं. इससे साफ है कि जिसका जैसा आदर्श होगा उनका वैसा ही चरित्र होगा. बता दें, सीएम योगी ने न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट में यह बात कही.

हम अपनी विरासत को सम्मान देते हैं: सीएमदरअसल, सीएम योगी से पूछा गया कि अखिलेश यादव कहते हैं कि डबल इंजन क्या, अब तो इंजन एक दूसरे को नमस्ते तक नहीं करते. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये उनके संस्कार थे. हमारे यहां हम विरासत को सम्मान देकर अपनी वर्तमान लीडरशिप को सम्मान करते हैं और अपने पूर्वजों के प्रति भी सम्मान का भाव रखते हैं. लेकिन जिनके आदर्श औरंगजेब हो, उनका आचरण भी वैसा ही होगा. यह लोगों ने देखा भी है अपनी आंखों से.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि वो लोग औरंगजेब को महिमामंडित कर रहे हैं. उनके नेताओं ने मुंबई से लेकर लखनऊ तक महिमामंडन किया है. जो जिनका जैसा आचरण होगा, वैसा ही उनका चरित्र होगा. जो जिसकी पूजा करता है वो वैसा ही बनता है. हम भगवान राम, कृष्ण, शिव को आदर्श मानते हैं तो हमारी वही सोच है. औरंगजेब और बाबर को जो अपना आदर्श मानता होगा, उनका आचरण भी वैसा ही होगा. लोगों ने देखा भी है.

Meerut Saurabh Hatyakand: सौरभ के पेट के अंदर मिली ऐसी चीज, कांप जाए रूह, बेदर्द मुस्कान और साहिल का खौफनाक कांड

औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे थेवहीं, जब पूछा कि विपक्ष कहता है कि आपको इतिहास के बारे में नहीं पता है. इस पर सीएम योगी ने कहा कि यही लोग इतिहास जानते हैं, जो औरंगजेब को महिमामंडित करते हैं. हमें याद है कि यूपी में सरदार वल्लभभाई पटेल के रन फॉर यूनिटी में लोग जुड़ रहे थे. हमने सभी दलों को आमंत्रित किया था. जिस समय हम लोग लौह पुरुष सरदार पटेल के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहे थे, उसी समय ये लोग औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे थे. तो ये वही कैटेगरी है, औरंगजेब, बाबर से लेकर जिन्ना तक को अपना आदर्श मानते हैं. देश के प्रति इनके क्या भाव होंगे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है. ये लोग अवसरवादी भी हैं. पलटी मारने में समय नहीं लेंगे.

ये लोग इतिहास के बारे में क्या जानते हैं?उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप, महाराणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह के बारे में ये लोग बताएंगे? ये लोग इतिहास के बारे में क्या जानते हैं? जो औरंगजेब और बाबर की पूजा करते हैं और जिन्ना को अपना आदर्श मानते हैं. बता दें कि सीएम योगी ने डीके शिवकुमार और कॉमेडियन कुणाल कामरा पर भी टिप्पणी की. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन पर भी जवाब दिया.

Source link