Cm yogi address on Pandit Deendayal Upadhyay birth anniversary in gorakhpur upns – अब जाति, चेहरा और मजहब देखकर नहीं दिया जाता सरकारी योजनाओं का लाभ

admin

Cm yogi address on Pandit Deendayal Upadhyay birth anniversary in gorakhpur upns - अब जाति, चेहरा और मजहब देखकर नहीं दिया जाता सरकारी योजनाओं का लाभ



गोरखपुर. नई थ्योरी से पता चला है कि पूरे देश का डीएनए एक है. यहां आर्य-द्रविण का विवाद झूठा और बेबुनियाद रहा है. भारत का डीएनए एक है, इसलिए भारत एक है. ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को गोरखपुर में कहीं. उन्होंने कहा कि आज दुनिया की तमाम जातियां अपने मूल में ही समाप्त होती गई हैं, जबकि भारत में फलफूल रही हैं. पूरी दुनिया को भारत ने ही वसुधैव कुटुंबकम का भाव दिया है, इसलिए वह श्रेष्ठ है.
सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर में युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 52वीं व राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की 7वीं पुण्यतिथि पर आयोजित सात दिवसीय श्रद्धांजलि समारोह की शुरुआत कर रहे थे. आयोजन के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पना ही समर्थ भारत का मार्ग प्रशस्त करेगा’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी ऐसा भारतीय नहीं होगा जिसे अपने पवित्र ग्रंथों वेद, पुराण, उपनिषद, रामायण, महाभारत आदि की जानकारी न हो. हर भारतीय परंपरागत रूप से इन कथाओं को सुनते हुए, उनसे प्रेरित होते हुए आगे बढ़ता है.
इसे भी पढ़ें : प्रबुद्ध सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में बोले CM योगी आदित्यनाथ- राहुल एक्सिडेंटल हिंदू
अंग्रेजों ने पढ़ाया कुटिल इतिहास
सीएम ने कहा कि कोई भी वेद, पुराण या हमारे अन्य ग्रंथ यह नहीं कहते कि हम बाहर से आए हैं. हमारे ग्रंथों में आर्य श्रेष्ठ के लिए और अनार्य दुराचारी के लिए कहा गया है. रामायण में माता सीता ने प्रभु श्रीराम को आर्यपुत्र कहकर संबोधित किया है. पर, कुटिल अंग्रेजों ने वामपंथी इतिहासकारों के माध्यम से इतिहास की पुस्तकों में यह पढ़वाया कि तुम आर्य बाहर से आए हो.
इसे भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा- राम मंदिर निर्माण से कुछ लोगों का राजनीतिक धंधा बंद
एक भारत-श्रेष्ठ भारत का आह्वान
मुख्यमंत्री ने कहा कि यही वजह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक भारत-श्रेष्ठ भारत का आह्वान करना पड़ा. आज मोदी जी के विरोध के पीछे एक ही बात है. उनके नेतृत्व में अयोध्या में 500 वर्ष पुराने विवाद का समाधान हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज जब विस्मृति के चंगुल में फंस जाता है तो वह फरेब का शिकार हो जाता है. भारतीयों के साथ भी यही हुआ. विवाद तो रामजन्मभूमि और ढांचे को लेकर भी खड़ा किया गया. ऐसे में भारतीयों को फरेब के चंगुल से बाहर निकालने को पीएम मोदी ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का मंत्र दिया.
इसे भी पढ़ें : संजय सिंह ने पूछा – कौन सी मशीन है कि सबका DNA चेक कर लेते हैं योगी
चीन को करारा जवाब
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक समय था जब चीन हमारी सीमाओं पर अतिक्रमण करता था और हम मौन रहते थे. आज सक्षम नेतृत्व ने डोकलाम में चीन को जो करारा जवाब दिया है, पूरा विश्व जनता है. आज प्रधानमंत्री जो कहते हैं उसके पीछे 135 करोड़ लोगों का व्यापक समर्थन होता है. ऐसे में दुनिया की कोई भी ताकत भारत के आगे ठहर नहीं पाएगी. आज नेतृत्व की तरह हर क्षेत्र और नागरिकों के आचरण में परिवर्तन देखने को मिलता है.
इसे भी पढ़ें : प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना: NCRB के आंकड़ों से UP को बताया क्राइम में अव्वल
समाज को खुद भी आगे आना होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ सरकार के भरोसे जो समाज रहता है, वह स्वावलंबी और आत्मनिर्भर नहीं हो सकता. समाज को खुद भी आगे आना होगा. इस अवसर पर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ व ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि महंतद्वय ने राष्ट्र, धर्म व लोक कल्याण के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि कहने को गोरक्षपीठ शैव परंपरा का पीठ है, लेकिन वैष्णव परंपरा के श्रीराम मंदिर निर्माण में भी गोरक्षपीठ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. महंतद्वय ने पीठ को सिर्फ उपासना तक सीमित नहीं रखा बल्कि लोक कल्याण के लिए समर्पित कर दिया.



Source link