CM योगी ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान, बोले: अब कट्टा नहीं कलम से होती है आजमगढ़ की पहचान 

admin

CM योगी ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान, बोले: अब कट्टा नहीं कलम से होती है आजमगढ़ की पहचान 



आजमगढ़. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर जोर शोर से प्रचार करना शुरू कर दिया है. आजमगढ जिले मे नगर निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ जहां भाजपा प्रत्याशियों को जीताने की अपील की वहीं उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद जो भी प्रदेश में सरकारें आईं वह आजमगढ़ के लोगों को कट्टा देन व तमंचा बनवाने का काम किया लेकिन हमने यहां के युवाओं को शिक्षित बनाने के लिए महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की.

उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर वह अब आजमगढ़ आयेगें तो विकास इतना हुआ है कि पहचान नहीं पाएगें. सीएम योगी आदित्यानाथ एसकेपी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होने जिले की तीन नगर पालिका व 13 नगर पंचायतों के प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट करने की अपील की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ दुनिया के अंदर कभी अपने तेज और ओजस के लिए जाना जाता था.

स्वतंत्र भारत के लिए देश की आजादी के लिए कुंवर वीर सिंह व क्रांतिकारियों के नेतृत्व में अंग्रेजो के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी गई. सभी का उद्देश्य था कि देश स्वतंत्र हो और अपनी सत्ता हो बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ पहुंचाया जाए लेकिन यह जनपद विपरीत दिशा में बढ गया. जिन लोगों के हाथों में सत्ता की बागडोर आई उन लोगों ने आजमगढ़ का दोहन किया. योगी ने कहा कि कुछ लोगों ने यहां कट्टा देने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने तमंचे बढ़ाने का काम किया. जो आज आजमगढ़ 2017 के पहले जनपद के लोगों को होटल धर्मशाला और किराए का मकान बाहर नहीं मिलता था, पहचान का घोर संकट हो गया था लेकिन आज आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साथ जुड़ चुका है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

Success Story : पत्रकार से बने IAS अफसर, ध्वस्त किया आजम खान का किला, जानें कौन हैं आंजनेय सिंह

2024 से पहले BJP ने चौंकाया, UP निकाय चुनाव में 391 मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट, यह है प्लान!

विराट कोहली और गौतम गंभीर बहस मामले में UP Police की एंट्री, ये ट्वीट खूब हो रहा वायरल

वीर सावरकर केस: राहुल गांधी मुश्किल में, कोर्ट ने यूपी पुलिस को दिए जांच का आदेश

VIDEO: स्कूली छात्रा का पीछा कर रहा था UP पुलिस का सिपाही, DGP ने लिया संज्ञान, सस्पेंड और गिरफ्तार

क्या यह धोनी का आखिरी IPL है ?… संन्यास को लेकर माही ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

UPSSSC Result : यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें कितना गया कटऑफ स्कोर

लखनऊ में यहां पर लस्सी के मिलते हैं शॉट्स, पटियाला-पान और चॉकलेट लस्सी है फेमस

UP नगर निकाय चुनाव: डिंपल यादव ने जतायी गड़बड़ी की आशंका, बोलीं- प्रदेश में संविधान को कुचला जा रहा

Lucknow Zoo: लखनऊ चिड़ियाघर में आया नन्हा मेहमान…पर पर्यटकों से अभी रखा जाएगा दूर

उत्तर प्रदेश

योगी ने कहा कि पहले जो दूरी 6 घंटे की थी वो 2 से ढाई घंटे में तय हो रही है. अब यहां कट्टा नहीं शिक्षा का विस्तार हो रहा है, विश्वविद्यालय बन रहा है, हरिहरपुर में संगीत विद्यालय बन रहा है जिससे यहां की पहचान बनी रहे. पहली बार एक कलाकार आजमगढ़ से सांसद बना है इसलिए उनकी मांग पर आजमगढ़ में संगीत महाविद्यालय बना. आजमगढ़ को उसकी पहचान फिर से अपने गौरवशाली इतिहास के लिए जाना जा सके. योगी ने कहा कि 9 वर्ष पहले देश के अंदर क्या स्थिति थी दुनिया में भारत की साख खत्म हो चुकी थी. भारत की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाथ में आने के बाद पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा है लोगों की भावनाएं बदली हैं.

सीएम ने कहा कि दुनिया के अंदर मोदी जी संकटमोचक के रूप में जाने लगे हैं. सूडान में उत्पन्न हालात के बाद आजमगढ़ के लोग भी सुरक्षित पहुंच गए. इस देश की सरकार ने करोड़ों लोगों को आवास, शौचालय, उज्जवला गैस दिया फ्री राशन दिया. आयुष्मान कार्ड से जोड़ा गया. इन कार्यों में किसी के जाति धर्म मजहब को नहीं देखा गया बिना भेदभाव के आकार किया गया. सीएम ने कहा कि युवाओं के हाथ में तमंचे नहीं युवा टेक्नोलॉजी के साथ जुड़ रहा है. सेफ व स्मार्ट सिटी बनाई जा रही है. अब उत्तर प्रदेश की पहचान देश के सबसे प्रगतिशील राज्यों के रूप में बढ़ रही है.

योगी ने कहा कि प्रदेश में अब कहीं कर्फ्यू नहीं लगता है. पहले उपद्रव होते थे लेकिन उत्सव मनाए जाते हैं. 5 साल पहले पूर्व सीएम आए थे. यहां चुनाव लड़ने अब आएंगे तो पहचान भी नहीं पाएंगे. डबल इंजन के साथ अब तीसरा इंजन जुड़ेगा तो तो विकास की गति 3 गुना 4 गुना 5 गुना हो जाएगी. विकास के लिए पैसे की कमी नहीं है लेकिन उस पैसे का सही उपयोग हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Azamgarh news, Chief Minister Yogi Adityanath, Nagar nikay chunav, UP Nagar Nikay Chunav, UP newsFIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 18:26 IST



Source link