CM ऑफिस के दखल से चौंके Noida Authority के अफसर, अब बिल्डर पर गिरी गाज

admin

CM ऑफिस के दखल से चौंके Noida Authority के अफसर, अब बिल्डर पर गिरी गाज



नोएडा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकार किसी की भी हो लेकिन नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों की कार्यशैली में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. यही कारण है कि नोएडा में बिल्डर खुलेआम मनमानी कर रहे हैं. प्राधिकरण नियोजन विभाग में सोसायटी निवासियों की शिकायत आने पर भी प्लानिंग विभाग के अधिकारियों ने कोई कर्रवाई नहीं की. मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराने पर इसकी पोल खुल गई है.
ताज़ा मामला सेक्टर-74 की ग्रैंड अजनारा हेरिटेज सोसायटी से सामने आया है, जिसमें साल 2020 से निवासी बिल्डर की मनमानी की शिकायत प्राधिकरण के नियोजन विभाग में कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों के कानों तक जूं तक ना रेंगी. शिकायत पर संज्ञान लेना तो दूर की बात उल्टा शिकायतों को ही 5 जनवरी को झूठा साबित करते हुए आख्या प्रस्तुत कर दी कि यहां पर बिल्डर काम ही नहीं कर रहा है. जब इस मामले पर निवासियों ने साक्ष्यों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया तो अधिकारी और बिल्डर के बीच सांठगांठ की पोल एक बार फिर खुल गई.
साल 2020 में की थी शिकायत 24 मार्च को जारी हुआ नोटिसहालात यहां तक पहुंच गए उत्तर प्रदेश शासन ने जिलाधिकारी सुहास एल.वाई को इस मामले पर कार्रवाई के लिए लिखना पड़ा. जब यह पत्र नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचा तो आनन फानन में 24 मार्च को बिल्डर को नोटिस जारी कर दिया गया. सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि बिल्डर ने यहां पर दिसंबर, 2020 से बिल्डर की शिकायत की जा रही है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. नवंबर दिसंबर 2021 में फिर शिकायत दी थी.

सीएम ऑफिस के दखल के बाद नोएडा अथॉरिटी ने अजनारा बिल्डर को भेजा नोटिस.

अधिकारियों की कारस्तानीप्राधिकरण ने पांच जनवरी 2022 को दो ड्राफ्टमैन जांच को भेज थे, लेकिन सोसायटी के 15 वें टॉवर क्लाक में किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं होने बात लिख दी. इसके बाद 400 निवासियों के हस्ताक्षर के साथ 500 पेज का शिकायत पत्र फोटो के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा गया. इसके बाद अब कार्रवाई शुरू हुई है. हैरानी की बात यह है कि अभी तक इस टॉवर को अक्यूपेशन सार्टिफिकेट तक नहीं लिया गया है. व्यवसायिक गतिविधियां पहले से संचालन शुरू करा दिया है. प्राधिकरण ने मामले पर अब संज्ञान लेकर बिल्डर को 15 दिनों के भीतर जिम संबंधी वाणिज्य गतिविधि को बंद कर साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

नए नोएडा में शिकागो जैसा होगा मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, जानें पूरा प्लान

किसान मुआवजे मांगते हुए मर गया, बेटे को 15 साल बाद मिली जमीन तो सिर पकड़कर बैठ गया

नोएडा: CAG रिपोर्ट में खुलासा, 26 शोरूम से अथॉरिटी नहीं वसूल पाया फीस, 2 अरब 35 करोड़ का नुकसान

दिल्ली-हरियाणा वालों को जेवर एयरपोर्ट तक के लिए मिला एक और मेट्रो रूट, जानें प्लान

मार्च में ही खुल जाएगा नोएडा से हेलीकाप्टर की उड़ान का रास्ता, जानें प्लान

नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में अब आप करा सकते हैं हीमोफीलिया का मुफ्त इलाज,जानिए कैसे

हाईटेक हुई ट्रैफिक पुलिस अब एनसीआर की पुलिस संगुक्त रूप से टीम बनाकर करेगी ट्रैफिक मैनेजमेंट,जानिए प्लान

नोएडा: एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने किशोरी पर किया जानलेवा हमला, चाकू से गोदा

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, अंतरराज्यीय लुटेरा घायल, कई हथियार बरामद

नोएडा में अपहरण करने के बाद नाबालिग लड़की से रेप, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida Authority, Noida news, UP CM Office, Uttar pradesh news



Source link